India News ( इंडिया न्यूज) UP Crime News: फतेहपुर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक बेटे ने कर्ज का पैसा अदा करने के लिए अपने मां की हत्या कर डाली। फिर लाश को ठीकाने लगाने के लिए यमुना नदी के किनारे ले गया। पुलिस ने मामले के आरोपी हिमांशु को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि मामले की जानकारी पुलिस की तरफ से एक वीडियो विज्ञप्ति जारी कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी हिमांशु को पॉपुलर प्लेटफॉर्म Zupee पर गेम खेलने की लत थी। जिसके चलते उसे बार-बार नुकसान उठाना पड़ा। पैसा गवाने के बावजूद भी उसने गेम खेलने की लत को नही छोड़ी और उसे पैसे उधार लेने पड़े। फिर आखिरकार आरोपी पर लेनदारों का लगभग ₹4 लाख बकाया हो गया।
फतेहपुर~थाना धाता, सर्विलांस एवं इंटेलिजेंस विंग द्वारा थाना धाता अन्तर्गत ग्राम अढ़ौली में महिला की स्वयं के पुत्र द्वारा हत्या की घटना एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में #Addlspfhr द्वारा दी गयी बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/O16eVBpOYt
— FATEHPUR POLICE (@fatehpurpolice) February 24, 2024
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि हिमांशु ने अपना कर्ज उतारने के लिए पहले अपनी मौसी के गहने चुराए। फिर उसने उससे मिली रकम का इस्तेमाल अपने माता-पिता के लिए ₹50 लाख की जीवन बीमा पॉलिसियां खरीदने में किया। इस दौरान जब उसके पिता बाहर थे तब उसने कथित तौर पर अपनी मां प्रभा की गला दबाकर हत्या कर दी। फिर उसने उसके शव को एक जूट के थैले में रखा और अपने ट्रैक्टर का उपयोग करके उसे यमुना नदी के किनारे ले गया।
फिर जब हिमांशु के पिता रोशन सिंह चित्रकूट मंदिर से लौटे तो उन्हें पता चला कि उनकी पत्नी और बेटा गायब हैं। आस-पड़ोस में पूछताछ करने और अपने भाई के घर जाने के बाद पता चला कि हिमांशु को नदी के पास ट्रैक्टर चलाते देखा गया था।