होम / UP Crime: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया गैंग को गिरफ्तार

UP Crime: कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर करते थे लूटपाट, पुलिस ने किया गैंग को गिरफ्तार

• LAST UPDATED : May 25, 2024

India News UP ( इंडिया न्यूज ),UP Crime: बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस और स्वाट टीम ने कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर लूट करने वाले गिरोह को पकड़ा है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से 8 ई-रिक्शा भी जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

यह है पूरा मामला

यूपी के बदायूं जिले की सिविल लाइंस थाना पुलिस और स्वाट टीम को पूर्ण रूप से संयुक्त सफलता मिली है। कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ देकर लूट करने वाले गैंग का पर्दाफाश कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के पास से 8 ई-रिक्शा भी बरामद की है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि बदायूं के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में ई-रिक्शा बुक कर रास्ते में चालक को कोल्ड ड्रिंक्स आदि में नशीला पदार्थ देकर चोरी और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही थी। इसे देखते हुए पुलिस की टीम ने कार्यवाई शुरू की।

ये भी पढ़ें: Uttarakhand News: कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

उझानी कस्बे के रहने वाले तीन खतरनाक जहरखुरान गिरोह के सदस्य शान मोहम्मद, दीन मोहम्मद और आबिद अली को एसओजी और थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। इस गिरोह ने अन्य पड़ोसी जिलों में भी कई अपराध किए हैं, और इसकी जांच जारी है।

जांच- पड़ताल कर आरोपियों को जेल भेजा

SSP आलोक प्रियदर्शी ने आगे बताया कि उझानी कस्बे के रहने वाले तीन खतरनाक जहरखुरान गिरोह के सदस्य शान मोहम्मद, दीन मोहम्मद और आबिद अली को एसओजी और थाना सिविल लाइन पुलिस टीम की कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है। इस गिरोह ने अन्य पड़ोसी जिलों में भी कई अपराध किए हैं, और इसकी जांच जारी है।

ये भी पढ़ें: Heatwave Alert in Uttar Pradesh: यूपी के इन इलाकों में चलेगी गर्म हवा, रात में भी राहत नहीं

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox