होम / UP Election Akhilesh and Jayant meet : अखिलेश और जयंत की मुलाकात, सीटों को लेकर बन रही है सहमति

UP Election Akhilesh and Jayant meet : अखिलेश और जयंत की मुलाकात, सीटों को लेकर बन रही है सहमति

• LAST UPDATED : November 23, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

UP Election Akhilesh and Jayant meet यूपी विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी (सपा) व राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के बीच गठबंधन की सीटों को लेकर सहमति बन गई है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मंगलवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से लखनऊ में उनके आवास पर मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने फोटो भी ट््वीट किया। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अब जल्द ही गठबंधन की सीटों का आधिकारिक ऐलान हो जाएगा।

गठबंधन में सीटों पर हो रही है चर्चा UP Election Akhilesh and Jayant meet


पहले रालोद ने 40 से अधिक सीटों की मांग की थी जबकि सपा 30 से 32 सीटें देने को तैयार थी। इसी सिलसिले में मंगलवार को जयंत चौधरी व अखिलेश यादव की मुलाकात हुई। इस मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए जयंत ने लिखा …बढ़ते कदम। सपा अध्यक्ष से मुलाकात के बाद जयंत दिल्ली लौट गए। वहीं, अखिलेश ने मुलाकात की तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि…जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर…।

एक दौर की और होगी वार्त्ता UP Election Akhilesh and Jayant meet

जयंत और अखिलेश के बीच एक और दौर की बातचीत होगी। इसके बाद दोनों नेता गठबंधन का ऐलान करेंगे। कुछ सीटों पर सहमति के आधार पर रालोद के नेता सपा के चुनाव चिह्न पर व सपा के नेता रालोद के निशान पर विधान सभा चुनाव लड़ सकते हैं।

रालोद और सपा के बीच सीटों को लेकर चल रही है खीचतान

रालोद और सपा के बीच सीटों को लेकर खींचतान चल रही थी। दोनों दलों के बीच दो दौर की बातचीत के बाद भी सीट बंटवारे को लेकर सहमति नहीं बन सकी थी। कई सीटें ऐसी थीं जिन्हें लेकर दोनों ही दलों की ओर से दावा किया जा रहा था। इस खींचतान के कारण गठबंधन का आधिकारिक ऐलान भी नहीं हो पा रहा था। मंगलवार को दोनों नेताओं की बातचीत के बाद अपने-अपने ट्वटिर से तस्वीरें ट्वीट करना इस बात का संकेत है कि दोनों दलों के बीच गठबंधन सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रहा है।

Truth About Refined Oil : गलती से भी न खाएं डबल रिफाइन्ड तेल

Announcement of Anurag Thakur : अनुराग ठाकुर का एलान, मुजफ्फरनगर में बनेगा सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक

Connect With Us:-  Twitter Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox