इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Election Fifth Phase Voting on 60 Seats: चुनाव आयोग (Election commission) ने शनिवार 8 जनवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत देश के 5 राज्यों में हाने वाले विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग ने बताया है कि उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव आयोजित कराए जाएंगे। प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च तक मतदान करवाए जाएंगे, जिनके नतीजे 10 मार्च को आएंगे। उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा। पांचवें चरण में श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, प्रयागराज समेत 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा।
पांचवें चरण में श्रावस्ती, अयोध्या, अमेठी, चित्रकूट, प्रयागराज समेत 60 सीटों पर मतदान किया जाएगा। पांचवें चरण में तिलोई, सलोन (सु), जगदीशपुर (सु), गौरीगंज, अमेठी, इसौली, सुल्तानपुर, सदर, लम्भुआ, कादीपुर (सु), चत्रिकूट, मानिकपुर, रामपुर खास, बाबागंज (सु), कुंडा, वश्विनाथगंज, प्रतापगढ़, पट्टी, रानीगंज, सिराथू, मंझनपुर (सु), चायल, फाफामऊ, सोरांव (सु), फूलपुर, प्रतापपुर, हंडिया, मेजा, करछना, इलाहाबाद पश्चिम, इलाहाबाद उत्तर, इलाहाबाद दक्षिण, बारा (सु), कोरावं (सु), कुर्सी, रामनगर, बाराबंकी, जैदपुर (सु), दरियाबाद, रुदौली, हैदरगढ़ (सु), मल्किीपुर (सु), बीकापुर, अयोध्या, गोसाईंगंज, बल्हा (सु), नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच, पयागपुर, केसरगंज, भिनगा, श्रावस्ती, मेहनौन, गोंडा, कटरा बाजार, कर्नलगंज, तराबगंज, मनकापुर (सु) और गौरा में वोटिंग होगी।