UP
इंडिया न्यूज, फिरोजाबाद (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शनिवार की रात एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां मोहल्ला खेड़ा रेहट गली निवासी 20 वर्षीय युवक की मोहल्ले के ही कुछ लोगों ने पीटपीट कर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी और उनके परिजन मौके से भाग गए। आक्रोशित परिजनों ने युवक का शव आरोपियों के दरवाजे पर रखने के साथ ही गिरफ्तारी की मांग शुरु कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो पुलिस से झड़प हो गई।
एसपी देहात फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। तब कहीं पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी।
दुकान पर जाते समय लाठी-डंडे से हमला
मोहल्ला खेड़ा रेहट निवासी आशीष यादव के भांजे का मोहल्ले के ही गीतम सिंह के बच्चों से विवाद हुआ था। जिसे क्षेत्रीय लोगों ने शांत कराया था। शाम करीब चार बजे फिर से गीतम पक्ष से आशीष यादव का विवाद हो गया। मोहल्लों के लोगों ने इस विवाद को शांत करा दिया। इस बीच आरोपी पक्ष ने फायरिंग की थी। इससे क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
रात करीब साढ़े आठ बजे आशीष यादव मोहल्ले के ही कालीचरन की दुकान से कुछ सामान लेकर घर जा रहा था। गीतम पक्ष के लोगों ने आशीष यादव पर लाठी डंडे और लोहे की सरिया से हमला कर उसकी हत्या कर दी। आशीष की हत्या की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंच गए।
इस बीच आरोपी और उनके परिजन वहां से भाग गए। घटनास्थल से शव को उठाकर परिजन आरोपियों के दरवाजे पर ले गए और शव को आरोपियों के दरवाजे पर रखने के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग की। इस दरम्यान पुलिस भी पहुंच गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेजने की कार्रवाई करने लगी। तभी मृतक के परिजनों ने विरोध करना शुरु कर दिया।
एसपी के समझाने पर गुस्सा हुआ शांत
सूचना पर एसपी देहात रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों को समझाकर मामले को शांत कराया। तब पुलिस शव को पोस्टमार्टम को भेज सकी। एसपी देहात रणविजय सिंह का कहना है कि युवक की पीटपीट कर हत्या गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को टीम गठित कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: गौकशों से पुलिस की मुठभेड़, गोली लगने से एक बदमाश
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…