Gaziabad
इंडिया न्यूज, गाजियाबाद (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक युवक ससुराल वालों से झगड़ा होने के बाद ट्रेन के आगे लेट गया। युवक की इस बर करकत ने रेलवे पुलिस से लेकर राजधानी एक्सप्रेस के लोको पायलट तक को परेशान कर दिया। लोको पायलट की सूझबूझ से किसी तरह युवक की जान बचाई गई।
रेलवे ट्रैक पर हड़कंप
बता दें कि युवक का अपने घर वालों से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद युवक ने जमकर शराब पी और रेलवे ट्रैक पर जाकर लेट गया। सामने से राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। लोगों ने एक युवक को रेलवे ट्रैक पर लेटा देखा तो हड़कंप मच गया। राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से असम जा रही थी। ट्रेन के लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए दूर से ही ट्रेन को रोकने की कोशिश शुरू कर दी। युवक के करीब पहुंचते-पहुंचते राजधानी एक्सप्रेस रुक गई और लोको पायलट की सूझबूझ से युवक बाल-बाल बच गया।
पुलिस की जांच जारी
मामले की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस मामले में आगे की पड़ताल कर रही है। युवक से पूछताछ जारी है। पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक शराब के नशे में गलती से रेलवे ट्रैक पर लेट गया था या फिर वह सुसाइड करना चाहता था।
यह भी पढ़ें: Lucknow: गुरु गोविंद सिंह जी के पुत्रों को सीएम योगी ने किया नमन