Gaziabad
इंडिया न्यूज, गाजियाबाद (Uttar Pradesh) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से दो छात्र गुटों में मारपीट का मामला सामने आया है। पूरा मामला गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके का है। जहां स्कूल की छुट्टी के बाद दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान छात्रों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडे और बेल्ट बरसाई। घटना का एक वीडियो सामने आया है। जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
ACP पूनम मिश्रा ने बताया, ‘अर्थला मेट्रो स्टेशन के बाहर सरकारी स्कूल के छात्रों के बीच मारपीट की एक वीडियो वायरल हो रही है। साहिबाबाद पुलिस ने इस संबंध में मौके पर जाकर जांच-पड़ताल की है। वीडियो फुटेज के आधार पर कुछ लोगों की पहचान की गई है। इस मामले में अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।’
एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
बता दें कि घटना में शामिल बच्चे साहिबाबाद थाना क्षेत्र के कैलाशवती सरकारी स्कूल के थे। मंगलवार दोपहर स्कूल की छुट्टी होने के बाद सभी छात्र घर लौट रहे थे। इस दौरान एक छात्र की बाइक दूसरे छात्र से टकरा गई। इसी के बाद विवाद शुरू हुआ और नौबत मारपीट तक आ गई। छात्रों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर सड़क पर पीटा।
यह भी पढ़ें: Lucknow: बिल न जमा कर पाने पर अस्पताल वालों ने मरीज के परिजन को बेल्ट से पीटा, पीड़ित को नहीं मिली मांफी