इंडिया न्यूज, लखनऊ।
UP Gets 3rd National Water Award : यूपी के जल शक्ति मंत्रालय को तीसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार मिला। अवॉर्ड प्रदेश को जल संवर्धन व जल संरक्षण के क्षेत्र में हुए बेहतर काम के लिए प्रदान किया गया है। राज्यों में यूपी पहले, राजस्थान दूसरे स्थान पर व तीसरे नंबर पर तमिलनाडु रहा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को यह नेशनल वॉटर अवॉर्ड दिया। इस मौके पर प्रमुख सचिव अनिल गर्ग व विभागाध्यक्ष वीके निरंजन भी मौजूद थे।
यह अवार्ड राज्य के अलावा जिला व ग्राम पंचायत स्तर समेत विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है। उत्तर प्रदेश की ओर से वर्ष 2021 में इसके लिए आवेदन किया गया था। इसके बाद केंद्रीय टीम ने यहां विभिन्न बड़ी बांध परियोजनाओं के साथ ही अन्य कार्यों का मौका मुआयना किया। अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तर प्रदेश में किए गए कार्य बेहतर पाए गए और इसी क्रम में प्रदेश को राज्य श्रेणी में पहले पुरस्कार से नवाजा गया।
(UP Gets 3rd National Water Award)
Also Read : Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : बाबा विश्वनाथ जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, समझें कहानी