Gorakhpur
इंडिया न्यूज, गोरखपुर (Uttar Pradesh)। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में गुब्बारा फुलाने वाला गेस सिलेंडर फटने से एक की मौत हो गई है। जबकि इस हादसे में दो अन्य लोग घायल हुए हैं। हादसे में घायल दो में से एक की आंख फुट गई है। पुलिस ने शव को कबज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
गुब्बारा बेचने का काम करता था मृतक
जिले के चौरीचौरा इलाके के फुटहवा इनार चौराहे पर रविवार सुबह एक गुब्बारा फुलाने वाला गेस सिलेंडर फट गया। इस हादसे में एक कि मौत हो गई वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। मृतक का नाम राम किशुन गुप्ता है। जो साइकिल पर घूम-घूम कर गुब्बारा बेचने का काम करता था। आज सुबह भी वह गुब्बारे बेचने निकला था। फुटहवा इनार चौराहे पर करीब छह बजे वह गुब्बारे में सिलेंडर से हवा भर रहा था। इसी दौरान अचानक सिलेंडर फट गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं, पास में खड़े दिलीप शर्मा उम्र 25 साल और एक अन्य अज्ञात युवक घायल हो गए। इस दुर्घटना में दिलीप की आंख फुट गई। घटना की सूचना मिलते ही एसओ चौरीचौरा जयंत सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भिजवाया।
यह भी पढ़ें: SSC Calendar 2023 : एक साल में एसएससी कराएगा 19 परीक्षाएं , मार्च में होगी सीएचएसएल परीक्षा-2022