UP Heatwave: समीक्षा बैठक में सीएम ने दिए बचाव के समुचित उपाय के दिशा-निर्देश, इलाज में लापरवाही की खबरों को लेकर जताई नाराजगी

India News (इंडिया न्यूज), हरेन्द्र चौधरी, UP Heatwave: उत्तर प्रदेश में जारी हीटवेव की स्थिति की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी ने आज मुख्यमंत्री आवास पर एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें प्रदेश में हीटवेव से बचने के इंतजामों की जानकारी सीएम को देने के लिए मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा के अलावा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, राजस्व और वन विभाग के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिवों के साथ राहत आयुक्त समेत अन्य आला-अधिकारी भी मौजूदा रहे।

डेढ़ घंटे तक चली समीक्षा बैठक

हमारें संवाददाता हरेन्द्र चौधरी के खबर के मुताबिक करीब डेढ़ घंटे तक चली समीक्षा बैठक में बलिया में पिछले 4 दिन में 57 से ज्यादा हुई मौतों के मामले में सरकारी अस्पताल में जरूरी इंतजामों की कमी की खबर को qलेकर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर की और स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिवों को सख्त हिदायत दी कि अस्पताल पहुंचे मरीज को किसी भी हाल में इलाज की समुचित व्यवस्था मुहैया कराई जानी चाहिए।

सीएम ने हीट वेव एक्शन प्लान तैयार करने के दिए निर्देश

सीएम ने इस समीक्षा बैठक में वन विभाग के अधिकारियों को भी प्राणि उद्यानों/अभ्यारण्यों के लिए भी हीट वेव एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए, साथ ही राहत आयुक्त को रोजाना अपने कार्यालय से मौसम के पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा सीएम ने बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर भी समीक्षा कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने लू की स्थिति पर कही ये बातें

  • मुख्यमंत्री ने की लू की स्थिति की समीक्षा, पर कहा की हर स्तर पर हो बचाव के पुख्ता प्रबंध।
  • हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए: मुख्यमंत्री।
  • साथ ही मुख्यमंत्री का निर्देश, कहीं न हो पेयजल का अभाव, बाजार में/मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था करें।
  • बीमारी को स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं: मुख्यमंत्री।
  • मुख्यमंत्री का निर्देश, राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।
  • प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का हो प्रभावी क्रियान्वय: मुख्यमंत्री।
  • गोशालाओं में हो पशुधन के चारे और पानी की उचित व्यवस्था
  • विशेष बैठक में मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा, अपर मुख्घ्य सचिव वन, प्रमुख सचिव राजस्व, राहत आयुक्त की रही उपस्थिति
  • प्रदेश में हीट वेव (लू) की स्थिति के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने सोमवार को आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में स्थिति की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए..
  • विगत कुछ दिनों से प्रदेश के विभिन्न जिलों में भीषण गर्मी-लू का प्रकोप देखा जा रहा है। ऐसी स्थिति में आम जनजीवन और पशुधन, वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए हर स्तर पर पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
  • हीटवेव (लू) के लक्षणों और उससे बचाव के लिए आमजन को जागरूक किया जाए। बीमारी को स्थिति में हर किसी को तत्काल चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराएं। अस्पतालों/मेडिकल कॉलेजों में हीट-वेव से प्रभावित लोगों का तत्काल इलाज किया जाए।
  • राहत आयुक्त कार्यालय के स्तर से मौसम पूर्वानुमान का दैनिक बुलेटिन जारी किया जाए।
  • सभी नगर निकायों/ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ रखवाए जाएं। बाजार में/मुख्य मार्गों पर जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था हो। इस कार्य में सामाजिक/धार्मिक संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाना चाहिए। सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव कराया जाए।
  • पानी की कमी से अत्यधिक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।
  • भीषण गर्मी के बीच पशुधन और वन्य जीवों की सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है। सभी प्राणि उद्यानों/अभयारण्यों में हीट-वेव एक्शन प्लान का प्रभावी क्रियान्वयन किया जाए।
  • पशुपालक कृषकों को हीट वेव की स्थिति में सुरक्षित रखने के पुख्ता इंतजाम हों। गोशालाओं में पशुधन की चारे और पानी की उचित व्यवस्था हो।
  • शहरों में पेयजल की आपूर्ति निर्धारित रोस्टर के अनुरूप की जाए, सभी हैंडपम्प को क्रियाशील रखा जाए, ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए।
  • सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ का संचालन एक पुनीत कार्य, गोवंश, श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जानी चाहिए। पक्षियों के लिए छोटे बर्तनों में पानी एवं दाना रखने के लिए आम जन को करें जागरूक करें।
  • तेज गर्मी/लू का मौसम चल रहा है। ऐसे में गांव हो या शहर, कहीं भी अनावश्यक बिजली कटौती न हो। जरूरत हो तो अतरिक्त बिजली खरीदने की व्यवस्था करें। ट्रांसफार्मर जलने/तार गिरने जैसी समस्याओं का बिना विलंब निस्तारण किया जाए।

ये भी पढ़ें:- Home Remedies For Itching: मानसून सीजन में खुजली करने से मिलेगा छुटकारा, इन घरेलू उपायों को आज़माएं

Ritesh Mishra

रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago