India News ( इंडिया न्यूज़ )UP IAS Transfer: प्रदेश में देर रात योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें सरकार द्वारा तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें निदेशक पंचायती राज प्रमोद कुमार उपाध्याय को उप्र रेरा में सचिव बनाया गया है। बता दें, इस पद पर तैनात रहे राजेश कुमार त्यागी को सरकार द्वारा पिछले महीने ही अमरोहा का डीएम बनाया गया था। तब से यह पद खाली पड़ा हुआ था।
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस से पहले योगी सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। दरअसल सोमवार देर रात तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसकी एक लिस्ट जारी कर जानकारी दी गई है। वहीं, कृषि उत्पादन शाखा में विशेष सचिव रहे शिव सहाय अवस्थी को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव का पद दिया गया है। इसके साथ ही विशेष सचिव सिंचाई के पद पर तैनात रहे भूपेन्द्र सिंह चौधरी को सरकार द्वारा निदेशक दिव्यांगजन कल्याण बनाया गया है।
जारी लिस्ट के अनुसार निदेशक पंचायती राज और मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) प्रमोद कुमार उपाध्याय को सचिव भूसम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा) बनाया गया है। वहीं विशेष सचिव कृषि उत्पादन आयुक्त शिव सहायअवस्थी को विशेष सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण का पद सौंपा गया हैऽ
हाल ही में योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस ने दो भारतीय पुलिस सेवा के अफसरों का तबादला किया था। जिसमें एक तो आईपीएस मृगांक शेखर पाठक और दूसरे आईपीएस आकाश पटेल थे। जिनको नई तैनाती दी गई थी। इसके साथ ही अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में तैनात 2019 बैच के मृगांक शेखर पाठक का तबादला अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में अलीगढ़ पद पर किया गया। साथ ही यूपी पुलिस लखनऊ में तैनात 2019 बैच के ही आईपीएस अधिकारी आकाश पटेल को नई तैनाती के रूप में अपर पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर का पद जिम्मा मिला।