UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। देश में छात्रों के आत्महत्या का सिलसिला बढ़ता ही जा रहा है। पढ़ाई के प्रशर में बच्चे इस तरह के गंभीर कदम उठा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक मृतक इंदिरा विहार क्षेत्र में पिछले 3 साल से रह रहा था। साथ ही साथ एक प्राइवेट कोचिंग सेंटर से नीट यूजी की तैयारी कर रहा था।
परिजन सुबह से छात्र को कर रहे थे फोन
मृतक के परिजनों ने बताया कि उसे सुबह से फोन किया जा रहा था। लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। फिर छात्र के भाई ने वॉर्डन को फोन कर उसका कमरा चेक करने के लिए कहा। छात्र के कमरे का नजारा देख कर वार्डन के पैरों तले खिसक गई। वार्डन ने देखा कि छात्र फांसी के फंदे से लटका हुआ था। वार्डन ने पुलिस को फोन कर मौके पर बुलाया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने छात्र के कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे नीचे उतारा। फिर एमबीएस अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बीमारी के चलते खराब हो रही थी परफॉर्मेंस
पुलिस ने बताया कि छात्र के परिजनों का कहना है कि वह पढ़ाई में काफी होनहार था लेकिन हॉस्टल आने के बाद वह बीमार रहता था। लेकिन हॉस्टल संचालक का कहना है कि छात्र हर 10 दिन में बीमार हो जाता था। जिससे वह पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पा रहा था। वहीं पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: Aligarh: अलीगढ़ में कॉफी मशीन फटने से बच्चे समेत 6 घायल, मासूम की हालत नाज़ुक