India News UP (इंडिया न्यूज़),UP Lok Sabha Election Phase 4 Live: यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। चौथे चरण की 13 लोकसभा सीटों में जनपदों से प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं 6 बजे तक औसतन 58.09 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया है कि 13 जिलों में सर्वाधिक मतदान खीरी में 64.73 प्रतिशत तथा सबसे कम मतदान कानपुर में 53.06 प्रतिशत हुआ। इसके अलावा धौरहरा में 64.45 फीसदी,सीतापुर में 61.91 फीसदी, कन्नौज में 61 फीसदी, शाहजहांपुर में 53.24 फीसदी, उन्नाव में 55.44 फीसदी, मिश्रिख में 55.79 फीसदी, इटावा में 56.38 फीसदी, बहराइच में 57.45 फीसदी, अकबरपुर और ददरौल में 57.66 फीसदी मतदान हुआ। विधानसभा उपचुनाव. 53.31 फीसदी वोटिंग हुई।
यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। वहीं, लोकसभा सीट धौरहरा में सबसे ज्यादा 54.05% वोट पड़े हैं।
UP की 13 लोकसभा सीटों पर 3 बजे तक 48.41% वोटिंग हुई है।
उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
निघासन- 46.32
गोला गोकर्णनाथ- 41.78
लखीमपुर – 40.26
पलिया- 42.1
श्रीनगर- 47.42
इटावा लोकसभा सीट पर 24.68% वोटिंग
उन्नाव सीट पर 27.09% वोटिंग
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 25.60 फीसदी मतदान
कानपुर लोकसभा सीट पर 21.36 फीसदी मतदान
खीरी लोकसभा सीट पर 29.20 प्रतिशत वोटिंग
कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत वोटिंग
धौरहरा लोकसभा सीट पर 29.79 फीसदी मतदान
फर्रुखाबाद लोकसभा सीट पर 27.88 प्रतिशत वोटिंग
बहराइच लोकसभा सीट पर 28.63 फीसदी मतदान
मिश्रिख लोकसभा सीट पर 27.03 प्रतिशत वोटिंग
शाहजहांपुर लोकसभा सीट पर 28.05 फीसदी मतदान
सीतापुर लोकसभा सीट पर 29.29 प्रतिशत वोटिंग
कन्नौज लोकसभा सीट पर 29.90 प्रतिशत वोटिंग हुई
लोकसभा धौरहरा- 29.8 %
लोकसभा खीरी- 29.18 %
अकबरपुर लोकसभा-25.63%
42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11:00 AM तक जनपद में 30.99% मतदान हुआ।
कानपुर लोकसभा- 21.36 %
श्रीनगर- 13.86
गोला गोकर्णनाथ- 12.02
लखीमपुर – 10.79
निघासन- 11.25
पलिया- 13.50
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को जिले भर में सक्रिय अधिकारी। एसडीएम व सीओ अमृतपुर ने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का लिया जायजा। कस्बा अमृतपुर मतदान केंद्र का अधिकारियों ने लिया जायजा, 45 से 50 नंबर बूथ का देखी व्यवस्था। मतदाता सहायता केंद्र पर लगे स्टाफ को सक्रिय रहने के दिए आदेश। SDM, CO ने दिव्यांग मतदाताओं को व्हील चेयर तत्काल उपलब्ध कराने के दिये आदेश।
वोट डालकर बाहर निकले सांसद व भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत इंडिया न्यूज़ से की विशेष बात। उन्होंने मतदाताओं से चरण वंदन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने को एक-एक वोट करें और इस राष्ट्र को विकसित राष्ट्र और शक्तिशाली, समृद्धिशाली, आत्मनिर्भर भारत बनाना है। लोगों में सुरक्षा का भाव बड़ा है, देश से आतंकवाद खत्म हुआ है, लोक कल्याणकारी योजनाएं तेजगतिं से चल रही हैं। गरीबों की गरीबी दूर हो रही है, गरीबों में खुशहाली दौड़ रही है, जो वृद्ध, गरीब, असहाय लोग हैं उनके इलाज के लिए सुविधा मिल रही है। मोदी जी और योगी जी पर भगवान श्री राम की कृपा है इसलिए मौसम भी आज मतदान में साथ दे रहा है। राष्ट्र में सभी लोग एक-एक वोट डालें और वोट डालने का अधिकार सभी का है, राष्ट्र निर्माण के लिए सरकार चुनी जानी है। कुछ लोग हराने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, कुछ लोग अस्तित्व बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी 400 का लक्ष्य क्रॉस करने के लिए चुनाव लड़ रही है। भारतीय जनता पार्टी के विकास का रथ और जीत का रथ कोई रोकने वाला नहीं है।
उत्तर प्रदेश में चौथे चरण में प्रदेश के 13 सिटों पर वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक 11.67 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
चौथे चरण चुनाव को लेकर हो रहे मतदान में बहराइच लोकसभा में 9 बजे तक14.1 प्रतिशत मतदान हुआ है।
सीतापुर 9:00 बजे तक का मतदान प्रतिशत 14.07 %
जनपद में हुआ मतदान महोली विधानसभा 13.95
सीतापुर विधानसभा 12.68
हरगांव विधानसभा 13.47
लहरपुर विधानसभा 13.33
बिसवां विधानसभा 14.63
सेवता विधानसभा 15.65
महमूदाबाद विधानसभा 15.55
मिश्रिख विधानसभा 13.79
फर्रूखाबाद में लोकतंत्र के महापर्व सुबह से ही मौसम खुशनुमा है। बारिश की बूंदों के बीच लोग घर से मतदान करने के लिए छाता लेकर निकले। यहां आधा दर्जन मतदान केदो पर ईवीएम खराब होने के कारण मतदान देरी से शुरू हुए।
सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने परिवार सहित डाला वोट, वोट डालने के बाद ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की जनता से की अपील।
फर्रुखाबाद शहर के मोहनलाल शुक्ला कॉलेज मतदान केंद्र पर अंधेरा छाया। लोग यहां मोबाइल की रोशनी में वोट डाल रहे हैं।
07:35 AM
लोकतंत्र के महापर्व पर चौथे चरण को लेकर हो रहे चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
महिला महाविद्यालय में बनाए गए पिंक बूथ पर दिव्यांग मतदाताओं के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इंडिया न्यूज़ संवाददाता संजय मिश्रा ने इस मौके पर जिलाधिकारी मोनिका रानी से खास बातचीत की।
07:25 AM
बदला मौसम का मिजाज,शुरू हुई हल्की बूंदाबांदी तो वही आज बारिश होने से मतदान में पड़ सकती है खलल,मतदान करने के लिए लोग बारिश में भी लाइन में लगे हुए है,फिलहाल बारिश होने से लोगो को गर्मी से राहत मिली है।
07:10 AM
चौथे चरण का चुनाव सीतापुर में सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। इस दौरान मतदान केंद्र पर भारी तदाद में मतदाता दिखे। शहर के थाडिस्ट चर्च स्कूल में जिला प्रशासन की तरफ से आदर्श मतदान केंद्र को गांव के परिवेश के लुक में बनाया गया है।
ALSO READ: ऐसे कपड़ों के शौकीन हैं मुकेश अंबानी
UP News: 6 KM लंबा रोड शो, नामांकन से पहले गंगा में लेंगे डुबकी- वाराणसी रोड शो की तैयारी
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…