होम / Lucknow: मदरसों में साप्ताहिक छुट्टी पर सियासत, AIMIM नेता कहा- ‘दाढ़ी और टोपी को टारगेट कर रही है सरकार’

Lucknow: मदरसों में साप्ताहिक छुट्टी पर सियासत, AIMIM नेता कहा- ‘दाढ़ी और टोपी को टारगेट कर रही है सरकार’

• LAST UPDATED : December 22, 2022

Lucknow

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh): उत्तर प्रदेश के मदरसों में अब जुमे के बजाय रविवार को छुट्टी किए जाने के प्रस्ताव को लेकर सियासी घमासान मच गया है। इस्लामी धर्म गुरुओं से लेकर विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने इसे लेकर यूपी सरकार पर हमला बोला है। यूपी में AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि सरकार बहाने से सिर्फ दाढ़ी और टोपी वालों को ही टारगेट कर रही है।

मदरसों में छुट्टी के दिन को बदलने के प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि छुट्टियों का दिन बदले जाने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। जुमा हो या रविवार या फिर कोई और दिन हर दिन अल्लाह का बनाया हुआ है। भाजपा ने कोई दिन नहीं बनाया हुआ है, इसलिए इसे मुद्दा नहीं बनाया जाना चाहिए। उन्होने कहा कि भाजपा की सरकारें तमाम मुद्दों के बहाने दाढ़ी और टोपी वालों को टारगेट कर रही हैं। उनके अनुसार कभी मदरसा तो कभी मस्जिद या कभी किसी दूसरे मुद्दे को लेकर मुसलमानों को टारगेट किया जा रहा है।

AIMIM नेता ने लगाया आरोप
मोहम्मद फरहान ने कहा कि मुसलमानों का वोट लेने वाली समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, आरजेडी या टीएमसी हो वो ऐसे मुद्दों पर चुप रहती हैं। वो मुसलमानों का वोट तो लेती हैं, लेकिन उनके ऐसे अधिकारों के बारे में चुप्पी साध कर रहती हैं। AIMIM प्रवक्ता ने साफ तौर पर कहा है कि यूपी विधानसभा में समाजवादी पार्टी के 36 मुस्लिम विधायक हैं। लेकिन मुसलमानों पर होने वाले जुल्म पर वो हमेशा चुप्पी साधे रहते हैं।

यह भी पढ़ेंः  भारत जोड़ो यात्रा नहीं रुकेगी , कोविड प्रोटोकॉल पर राहुल लेंगे निर्णय: खुर्शीद

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox