Mau
इंडिया न्यूज, मऊ (Uttar Pradesh)। मऊ के कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार रात एक ही परिवार के पांच लोगों की आग में झुलसने मौत हो गई। रात करीब साढ़े नौ बजे मड़ई में आग लग गई और परिजन इसकी चपेट में आ गए। आग की लपटों पर ग्रामीणों और पुलिस की मदद से तकरीबन 30 मिनट बाद काबू पाया जा सका। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है। परिजनों के लिए चार लाख रुपये मुआवजे का एलान किया गया है।
अचानक लगी आग
शाहपुर गांव निवासी 32 वर्षीय गुड़िया राजभर करीब पांच सालों से अपने आठ, दस और 12 साल के तीन बच्चों और बहन की 14 साल की बेटी के साथ अपने मायके में ही थीं । मंगलवार रात अचानक उनकी मड़ई में आग लग गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कवायद शुरु की लेकिन नाकाम रहे। आग की सूचना मिलते ही एसडीएम हेमंत चौधरी समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से आग बुझाई जा सकी।
पुलिस ने पांच के निकाले शव
इसके बाद गुड़िया राजभर, बहन की बेटी और तथा तीनों बच्चों के शव निकाले गए। डीएम अरुण कुमार ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। डीआईजी आजमगढ़ और एसपी समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Today Horoscope: कन्या राशि के जातकों को विरोधियों से खतरा, ऐसा रहने वाला है आपका दिन
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…