India News UP (इंडिया न्यूज़), UP: उत्तर प्रदेश के मथुरा में हाईवे थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सराफा कारोबारी पिता-पुत्र पर हमला कर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। कारोबारी का कहना है कि बदमाश 20 लाख रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये नकद लूट ले गए हैं। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल पिता-पुत्र को अस्पताल पहुंचाया वहीं बदमाशों की तलाश में पुलिस जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक बांके लाल वर्मा की औरंगाबाद के तंतुरा इलाके में मूलचंद ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। रोजाना की तरह वह शुक्रवार की देर शाम दुकान बंद कर अपने बेटे सोनू वर्मा के साथ घर जा रहे थे। आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर भगवान नगर में बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिता-पुत्र की बाइक में टक्कर मार दी।
पिता-पुत्र के सड़क पर गिरते ही बदमाशों ने तमंचे की बट से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और सोना, चांदी व नकदी से भरा बैग लूटकर भाग गए। इस घटना के बाद पिता-पुत्र लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े रहे। जब लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने घायल व्यवसायी और उसके बेटे को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।
घायल दुकान मालिक बांके लाल वर्मा ने बताया कि पीछे से एक बाइक पर तीन बदमाश आ रहे थे, उन्होंने बाइक में टक्कर मार दी और फिर तमंचे की बट से मारकर घायल कर दिया। बैग में करीब 15 से 20 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण और 2.50 लाख रुपये नकद थे, यह सब बदमाश लूट ले गए। बदमाशों ने दो बार फायरिंग भी की।
इस घटना को लेकर एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि पुलिस ने घटना को गंभीरता से लिया है। पुलिस की कई टीमें लगाई गई हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
Read More: