UP News
इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर के नाम से करोड़ों की ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने बुलेट एजेंसी संचालक रजत केशरवानी से 1.95 करोड़ कर ली। उसने डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड का फर्जी आदेश दिखाकर उससे रुपये ऐंठे लिया। यह रेलवे स्क्रैप के ठेके से संबंधित था।
हाशिमपुर निवासी रजत अल्लापुर डॉट पुल के पास बुलेट एजेंसी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि खुल्दाबाद निवासी अजहर अनीस उस्मानी उनका जानने वाला था। आरोप है कि रेलवे स्क्रैप का ठेका दिलाने की बात कहकर उसने उनसे 1.95 करोड़ रुपये तीन अलग-अलग खातों में जमा करा लिए।
धोखाधड़ी में कुछ अन्य लोग व महिला शामिल
इसके लिए उसने डायरेक्टर, रेलवे बोर्ड के जाली दस्तखत व मुहर लगा फर्जी आदेश भी दिखाया। धोखाधड़ी में कुछ अन्य लोग व महिला भी शामिल हैं। ठेका न मिलने पर वजह पूछने पर वह पहले तो आनाकानी करता रहा। फिर रुपये वापस मांगे गए तो कई बार जान से मारने की धमकी दी।
साथियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की और उसे कुछ ही घंटों बाद गिरफ्तार कर लिया। जार्जटाउन थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोर्ट की अनुमति से आरोपी को जेल भेज दिया गया है। उसके साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
स्क्रैप के ठेके के नाम पर की गई ठगी
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जांच पड़ताल में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने स्क्रैप के ठेके के नाम पर पहले भी कई लोगों से रकम ली है। वह मुनाफा देने की बात कहकर रकम लेता था और फिर कुछ समय बाद मुनाफे के साथ वापस भी कर देता था।
हालांकि पिछले कुछ महीनों से वह लोगों से ली रकम वापस करने में आनाकानी करने लगा था। उसका शिकार होने वाले में शहर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। इंस्पेक्टर का कहना है कि जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- Agra Accident: पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन युवकों की दर्दनाक मौत – India News (indianewsup.com)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…