होम / UP News: 3 दिनों से 100 गांवों की बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

UP News: 3 दिनों से 100 गांवों की बिजली गुल, ग्रामीण परेशान

• LAST UPDATED : June 7, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में तीन दिन पहले आए तूफान के कारण करीब 100 गांवों में अभी तक बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। लंबे समय तक बिजली कटौती के कारण घरों में इनवर्टर से लेकर मोबाइल तक सब खराब हो गए हैं। खेतों में सिंचाई नहीं हो पा रही है। बिजली आने का इंतजार करते हुए उपभोक्ता बार-बार शिकायत कर रहे हैं। बिजली विभाग का कहना है कि खंभे टूटने के कारण बिजली लगाने में समय लग रहा है।

इन इलाको के बिजली ठप

मिश्रिख उपकेंद्र से जुड़े कल्ली चौराहा क्षेत्र में तीन दिन से बिजली आपूर्ति बाधित है। इसके चलते कल्ली चौराहा, उत्तरधौना, पच्चीसा, भटपुर, रूपपुर, करखिला, रौसिगपुर, काशीपुर, खरगापुर, हरसानी, बानपुर, प्रतापुर, हाजीपुर, घुंडी, मढि़या, सहावपुर, उदयपुर, श्रीनगर समेत करीब 50 गांवों की बिजली गुल है। मेहंदिया, पलहवापुर, जुगल मरेली, तरसावां। ग्रामीणों का कहना है कि लाइनमैन प्रमोद कुमार ठीक से काम नहीं कर पा रहा है। यह लाइन हर दिन बंद रहती है।

Also Read- Rishikesh: CM Yogi की मां एक बार फिर से एम्स में भर्ती, जांच में जुटी डाॅक्टरों की टीम

ग्रामिणों ने किया प्रदर्शन

गांव भटपुर के रजनीश कुमार, पिंटू, अवधेश कुमार, श्रीराम, पंकज, हरिद्वार समेत तमाम ग्रामीणों ने बिजली आपूर्ति बंद होने से आक्रोशित होकर प्रदर्शन किया। तंबौर उपकेंद्र से जुड़े गांवों में भी यही स्थिति है। बुधवार रात आई आंधी के बाद बेहटा फीडर से जुड़े लौकी कुरैठिया के पास खेतों में लगे चार पोल टूट गए। इन्हें विभाग ने अभी तक ठीक नहीं कराया है। इसके चलते कुरैठिया के पास लगे पोल से तार खोलकर पीछे के गांवों में बिजली आपूर्ति की जा रही है।

Also Read- Agra: मासूम की हत्या का खुलासा, पुलिस ने किया नाबालिग आरोपी को किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox