India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: सोशल मीडिया के दौर में फेम पाने को लेकर युवा अपनी जान जोखिम में डाल देते है। स्टंटबाजी के ऐसे वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। नोएडा में भी एक कुछ ऐसे ही वीडियो वायरल हो रहे है। जिसमे एक स्कूटी पर सवार दो युवती एक दूसरे को रंग लगा रही है। वहीं एक युवक स्कूटी चला रहा है, ट्रैफिक पुलिस ने स्कूटी का चालान कर दिया है।
दरअसल पिछले दिनों मेट्रो में दो युवतियों द्वारा एक दूसरे को रंग लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसी तरह का एक वीडियो नोएडा में तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे नोएडा में एक युवक स्कूटी चला रहा है। वही स्कूटी के पीछे बैठी दो युवतियां एक दूसरे को रंग लग रहा है, तीनो में से किसी ने भी हेलमेट नहीं पहन रखा है। वही एक वीडियो में स्कूटी युवक चला रहा है, जबकि एक युवती स्कूटी कर खड़ी है। जो आगे जाकर गिर जाती जिस वजह से उसे छोट लग जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया कर यूजर्स इन लोगो पर करवाई की मांग कर रहे थे।
दूसरी ओर वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा पुलिस जांच में जुट गई, पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए वायरल वीडियो में इस्तेमाल स्कूटी का 33 हजार का चालान काट दिया, और वीडियो में दिख रहे युवतियां और युवक की पहचान करने में जुट गई है।
ALSO READ: UP: जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की तबीयत अचानक खराब, ICU में भर्ती