होम / UP News: फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से भागे 3 अपराधी, सोती रह गई पुलिस

UP News: फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से भागे 3 अपराधी, सोती रह गई पुलिस

• LAST UPDATED : June 18, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: इटावा रेलवे स्टेशन से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां 4 जवानो की नींद आ गई। जिससे 3 अपराधी चलती ट्रैन से कूदकर भाग गए। राजकीय रेलवे पुलिस इटावा के स्टेशन हाउस ऑफिसर शैलेश निगम के अनुसार, तीन आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है, जिसमें गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से चलने के मामले में धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह है पूरा मामला

इटावा जिले के इकदिल रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से कूदकर तीन शातिर अपराधी फरार हो गए। महाराष्ट्र पुलिसकर्मी इन्हें रिमांड पर लेकर मुंबई जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: Sultanpur News: चलती कार बनी आग का गोला! ड्राइवर ने ऐसे बचाई जान

यह घटना सुबह पांच से छह बजे के बीच की है, जब गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन इकदिल क्षेत्र के पास से गुजर रही थी, तब ये शातिर आरोपी तीसरे डिब्बे में बैठे थे। उसी समय इन्हें ले जा रहे महाराष्ट्र पुलिस के चार जवानों को नींद आ गई।

मौके का फायदा उठाकर ये तीनों शातिर अपराधी फिल्मी स्टाइल में चलती ट्रेन से कूदकर फरार हो गए। इनके भागने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना इटावा जीआरपी पुलिस को दी। इटावा पुलिस सक्रिय हुई और इनकी तलाश शुरू कर दी। राजकीय रेलवे पुलिस इटावा के थाना प्रभारी शैलेश निगम के मुताबिक गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से फरार होने के मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 224 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

खोजबीन में जुटी पुलिस

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि तीन अपराधी इटावा क्षेत्र से गाजीपुर बांद्रा एक्सप्रेस ट्रेन से पुलिस कस्टडी से बच गए। इन तीनों पर 420, 467, 468, 445, 471 और 34 आईपीसी के तहत मामले दर्ज किए गए। इन तीन अपराधियों के नाम रिहान, अनीस और कलीम हैं। ये लोग पुलिस को छल करके ट्रेन से बच गए। इस संबंध में जीआरपी मामला दर्ज किया गया है। उन्हें गिरफ्तार करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों सहित टीमें बनाई गई हैं।

ये भी पढ़ें: UP News: मृत महिला का शव छोड़कर अस्पताल से युवक फरार, CCTV फुटेज कैद जांच में जुटी पुलिस

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox