India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें राजनीतिक और प्रशंसनिक हलकों को में सरगर्मियां ला दीं हैं। इस वीडियो में एक युवक बीजेपी को आठ बार वोट डालते हुए दिखाई दे रहा है। इस युवक ने पूरी घटना का एक वीडियो भी बनाया है। वीडियो एटा की अलीगढ़ विधानसभा क्षेत्र की प्राथमिक पाठशाला खिरिया पमारान के बूथ संख्या 43 का बताया गया है।
वीडियो को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा, यदि चुनाव आयोग को लेकर लगे कि ये गलत हुआ है तो वो कुछ कार्रवाई जरूर करे, नहीं तो..। इस पूरे मामले पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मामले पर कार्रवाई हो चुकी है।
ALSO READ: UP Lok Sabha Election Voting Live: यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान शुरू, यहां जानें पल-पल की अपडेट
कई बार वोट देने वाला शख्स हिरिया पमारान गांव का रहने वाला राजन सिंह है, जिसे पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। उन्होंने कहा कि संबंधित निर्वाचन क्षेत्र दल के सभी सदस्यों को निलंबित करने के साथ ही आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का भी निर्देश दिए गए है। भारत निर्वाचन आयोग ने वहां नए सिरे से चुनाव कराने की सिफारिश की है।
ALSO READ: UP News: गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी भीषण आग, सारा समान जलकर राख