Categories: मनोरंजन

UP NEWS: पुलिस का कारनामा, महिलाओं के विरुद्ध दबंगों के दबाव में दर्ज कर दिया मुकदमा

(UP NEWS: Act of police, filed a case against women under the pressure of bullies) उत्तरप्रदेश सरकार एक तरफ जहां जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्य करने का बार-बार निर्देश अपने अधिकारियों को दे रही है वही जिले की मुंडेरवा पुलिस सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति पर खौलता हुआ पानी डालने का काम कर रही है। मुंडेरवा पुलिस पीड़ितों की आवाज सुनने के बजाय माफियाओं, दबंगों और गुंडों के प्रभाव में कार्य करने पर विवश है। जहां दबंगों के मारपीट से घायल आधा दर्जन से अधिक महिलाएं अपनी फरियाद लेकर पुलिस कप्तान के दरबार में गुहार लगा रही हैं।

  • पुलिस दबंगों और गुंडों के प्रभाव में कार्य करने पर विवश है
  • पीड़ित महिलाओं ने घटना का मुकदमा एसपी से दर्ज करने की मांग की
  • दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की

 

एसपी से मुकदमा दर्ज करने की मांग की

प्रभारी निरीक्षक मुंडेरवा अरविन्द कुमार शाही की करतूत की शिकायत एसपी से करते हुए पीड़ित महिलाओं ने घटना का मुकदमा दबंगों के विरुद्ध दर्ज करने की मांग की है। अब देखना यह है की इन गंभीर रूप से घायल महिलाओं को न्याय मिल पाता है या नहीं यह तो वक्त बताएगा। लेकिन इतना तो तय है कि मुंडेरवा पुलिस जैसे दबंगों माफियाओं गुंडों से गहरा नाता रखती है। जिसका ताजा उदाहरण यह है कि पुलिस ने दबंग के तहरीर पर उल्टा पीड़ित महिलाओं के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर ली है। इधर अब चौतरफा गंभीर आरोपों से घिर चुकी मुंडेरवा पुलिस घायल महिलाओं पर तहरीर बदलने का लगातार दबाव बना रही है।

दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की

मुंडेरवा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर नटबाग निवासी शबाना खातून पुलिस कप्तान के दरबार में हाजिरी लगाते हुए उन्हें अपनी व्यथा सुनाई और बताया कि उनके गांव के 1 दर्जन से अधिक दबंगों ने एक राय होकर उनके परिवार की पांच महिलाएं और कुछ पुरुषों को 2 अप्रैल को मारपीट कर मरणासन्न कर दिया। शबाना और उनके परिवार की अन्य महिलाओं ने शरीर पर मौजूद गंभीर चोटों को भी पुलिस कप्तान को दिखाया और उनसे उन दबंगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की फरियाद की।

पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया

पीड़ित महिला ने बताया कि उन दबंगों ने उनको और उनके पूरे परिवार का जीना हराम कर दिया है। घर की बच्चियां उनके भय और दहशत के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, बताया कि दबंगों को मुंडेरवा पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। जिसके कारण मेरे परिवार के साथ आए दिन गंभीर घटनाएं हो रही हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस ने दबंगों के विरुद्ध कार्यवाही नहीं की तो किसी भी समय उनके परिवार की हत्या हो सकती है। जिन दबंगों ने मेरे व मेरे परिवार पर कहर ढाया है उसी दबंग के फर्जी तहरीर पर मेरे व मेरे परिवार के विरुद्ध मुंडेरवा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित महिला शबाना ने उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि उनके चोटों का मुआयना करा कर दबंगों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही किया जाए।

पुलिस कार्यवाही नही कर रही

वही डीएसपी आलोक कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि उनके संज्ञान में प्रकरण आया है, जांच की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आए है उस आधार पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। बताया कि महिला ने शिकायत की है कि पुलिस कार्यवाही नही कर रही, गांव के कुछ लोगो से महिला का विवाद है, मारपीट की घटना हुई है और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है।

READ ALSO: kushinagar News: यूपी में शुरू हुआ स्कूलों का नया सत्र, योगी सरकार ने पुस्तके उपलब्ध कराने का किया था दावा

Sonal Pandey

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

4 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

4 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

4 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

4 months ago