होम / UP News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, अवैध चार मंजिला मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर

UP News: सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई, अवैध चार मंजिला मस्जिद, मदरसे और मंदिर पर चला बुलडोजर

• LAST UPDATED : June 19, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज ), UP News: लखनऊ के अकबरनगर में बुलडोजर से अवैध तरीके से बने मंदिर, मस्जिद और मदरसे पर बुलडोजर चला दिया। अवैध 24.5 एकड़ में बने निर्माणों को ढहाया गया है, मलबा उठाने का काम जारी है।

यह है पूरा मामला

यूपी की राजधानी लखनऊ के अकबरनगर में अवैध रूप से बनी मस्जिद, मदरसा और मंदिर पर देर रात ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इसमें दो मस्जिद और एक मदरसा शामिल था।

ये भी पढ़ें: लड़की के शरीर को देख कर हर कोई हैरान, पॉलीथिन में था…

इससे पहले मंदिर पर भी कार्रवाई हो चुकी है, प्रशासन ने देर रात बुलडोजर से मस्जिद और मदरसे को जमींदोज कर दिया। इस दौरान महानगर क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर चेक पोस्ट बना दिए गए और उन सभी रास्तों को बंद कर दिया गया जहां से कोई भी अकबरनगर जा सकता था।

प्रशासन का कहना है कि कुकरैल नदी की जमीन पर हुए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया गया है। यहां अवैध रूप से बने 1169 मकान और 101 व्यावसायिक निर्माण ध्वस्त कर दिए गए हैं। अकबरनगर में ध्वस्तीकरण अभियान पूरा हो चुका है। अब मलबा हटाया जा रहा है. दिसंबर 2023 से अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हुआ था. इस अभियान में करीब 24.5 एकड़ जमीन पर बने 1800 से ज्यादा अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए है।

सीएम के प्रयासों का असर

शासन के निर्देश पर कराए गए सर्वे में नदी की जमीन पर बड़ी संख्या में अवैध निर्माण पाए गए थे। योगी सरकार अब इस क्षेत्र को इको टूरिज्म का हब बनाएगी। लखनऊ चिड़ियाघर को यहां शिफ्ट करने की योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुकरेल नदी के पुनरुद्धार के लिए हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ चुके हैं। इसके बाद सीएम के प्रयासों का असर यहां देखने को मिला है। कोर्ट ने भी योगी सरकार की कार्रवाई को सही माना है।

ये भी पढ़ें: NEET Result Controversy: हाईकोर्ट ने कहा- ‘NTA ले सकती है एक्शन’, आयुषी पटेल का दावा निकला झूठा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox