India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने सूरजकुंड ओवर ब्रिज पर शव रखकर सड़क जाम लगा दिया। इस दौरान प्रशासन के लोग परिजनों का समझाने बुझाने में लगे थे। परिजन डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। दरअसल तिवारीपुर के रहने वाले एक युवक का इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने सूरजकुंड ओवरब्रिज शव रखकर सड़क जाम कर दिया मौके पर पहुंची।
तिवारीपुर और कैंट पुलिस परिजनों को समझाने बुझाने में लगी हुई है। परिजन जिला अधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। परिजनों का आरोप है कि बेतियाहाता स्थित आस्था हॉस्पिटल में युवक का इलाज चल रहा था। डॉक्टर की लापरवाही की वजह से युवक की मौत हुई है। बिना परिजनों को सूचना दिए हुए अस्पताल वालो ने युवक के शव को मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
ALSO READ: Accident News: गहरे खुले नाले में युवक बाइक सहित गिरा, नगर पालिका पर लगे आरोप
मिली जानकारी के अनुसार तिवारीपुर के रहने वाले राजकुमार साहनी का 1 महीने पहले रोड एक्सीडेंट हो गया था, जिन्हें इलाज के लिए परिजनों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया था। जहां पर सही इलाज न होने का आरोप लगाकर परिजन वहां से बेतियाहाता स्थित निजी अस्पताल में 26 जुलाई को भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान आज युवक की मौत हो गई। परिजनों की मांग है कि अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की जाए तभी यहाँ से शव को यहां से हटाया जाएगा।
ALSO READ: UP News: आकाशीय बिजली बनी आफत! खेत में काम कर रहे 2 चरवाहों की मौत, इतने घायल