(UP NEWS: After the farmer’s movement, the government became unbridled): बागपत बिकेयू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने दोघट कस्बे में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि किसान आंदोलन के बाद सरकार बेलगाम हुई है। सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। किसान किसी भी कीमत पर नलकूपों पर मीटर नहीं लगने देगे और न ही किसान को फ्री बिजली चाहिए।
दरअसल आज दोघट कस्बे में राजेंद्र चौधरी के आवास पर पहुंचे बिकेयू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की किसानों के आंदोलन के बाद सरकार बेलगाम हो चुकी है। अधिकारी किसी की सुनने वाले नहीं है बिजली, पुलिस, चकबंदी आदि विभाग के अधिकारी ही अपनी मनमर्जी से काम कर रहे है।
किसान की सरकार अनदेखी कर रही है। किसान को बिजली फ्री नहीं चाहिए सरकार बिजली की निश्चित धनराशि वर्ष की तय कर दे। बिजली विभाग का नुकसान किसान नहीं चाहता है। कहा कि किसान सरकार के नलकूप पर मीटर लगाने के मंसूबे पूरे नहीं होने देगे। साथ ही किसानों से अपील भी की कि किसानों का बुरा दौर चल रहा है। ऐसे में किसान आत्महत्या जैसा कदम न उठाए।
सरकार इस समय बदले की भावना से काम कर रही है। किसान को उसकी फसलों का वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। गेंहू व सरसों की बर्बाद फसलों का भी किसान को कुछ नहीं दिया जा रहा है। नरेश टिकैत के साथ आए गाठवाला खाप थांबा चौधरी श्याम सिंह मलिक ने कहा की सरकार बेसहारा गोवंशी पर अंकुश नहीं लगा पाई है। किसान के नलकूप की बिजली फ्री करने की घोषणा के साथ मीटर लगवाने की शर्त भी लगा दी गई लेकिन किसान मीटर नहीं लगने देगे।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…