इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अयोध्या: माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें आज बढ़ सकती हैं। विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद के आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें अतीक को बुधवार रात को ही लखनऊ लाया लाया जा चुका है। वह गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। राजू पाल बसपा विधायक थे जिनकी प्रयागराज में हत्या कर दी गई थी। मामले की पेशी सीबीआई एंटी करप्शन स्पेशल कोर्ट में होगी।
अतीक अहमद पर कार्रवाई जारी
इसके पहले शनिवार को माफिया की 34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई थी। गैंगस्टर एक्ट के तहत यह कार्रवाई अतीक की गोमतीनगर के विजयंत खंड में 3500 वर्ग फीट की चार करोड़ की आवासीय और बीबीडी के भैसौरा स्थित 30 करोड़ की दो प्रॉपर्टी पर हुई। ये कार्रवाई प्रयागराज और लखनऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से की। फूलपुर से पूर्व सांसद अतीक की अब तक एक हजार करोड़ की संपत्ति प्रयागराज पुलिस जब्त कर चुकी है। इसी क्रम में 14 सितंबर को राजधानी के फैजुल्लागंज की इंद्रापुरी कॉलोनी में भी आठ करोड़ के बंगले को कुर्क किया गया था। साथ ही उसके करीबी का अवैध निर्माण एलडीए ने ढहाया था।
योगी सरकार माफिया अतीक को यूपी में लाने की कर रही तैयारी
बता दें कि अतीक अहमद साबरमती जेल में बंद है। शासन अब जल्द ही अतीक की वापसी पर विचार कर रहा है। अभी सुनवाई के लिए साबरमती जेल से अतीक की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेशी होती है। दूसरी तरफ माफिया पर कार्रवाई का कानूनी शिकंजा और कसा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो मुख्तार अंसारी को जैसे योगी सरकार द्वारा पंजाब से लाया गया। वैसे ही अतीक अहमद को भी यूपी लाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Good News: 6 महीने में अयोध्या पहुंचे 2 करोड़ पर्यटक, विदेशी सैलानियों में भी इजाफा – India News (indianewsup.com)
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…