शामली, इंडिया न्यूज यपी/यूके: पश्चिम यूपी के चर्चित शहर कैराना व कांधला में एटीएस ने छापेमारी कर एक संदिग्ध युवक को अपने साथ लखनऊ ले गई। जानकारी मुताबिक एटीएस जिस संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर लखनऊ लाई है उसका नाम साबिर है। युवक कांधला का निवासी है, कैराना में युवक किराना की दुकान चलाता था वहीं से एटीएस ने छापेमारी कर युवक को हिरासत में लिया है।
परचून की दुकान पर छापेमारी
बुधवार शाम एटीएस एसपी के नेतृत्व में दो गाड़ियों में कैराना कोतवाली पहुंची। टीम ने मौके पर मजिस्ट्रेट व नायब तहसीलदार को भी बुलवाया। दबिश की रूपरेखा तैयार की। इसके बाद एटीएस ने पानीपत रोड स्थित मकान पर दबिश दी। लेकिन वहां पर एटीएस के हाथ कुछ नहीं लगा। इसके बाद शाम चार बजे एटीएस ने मोहल्ला दरबार कलां में साबिर की परचून की दुकान पर दबिश दी।
एटीएस ने घंटों पूछताछ के बाद दुकानदार को हिरासत में लिया
टीम ने दुकान में रखी दालों, चीनी, चावलों व अन्य बोरियों की तलाशी ली। दूसरी मंजिल पर बने गोदाम को भी खंगाला। इस दौरान मौके पर जमा भीड़ को पुलिस ने हटा दिया। बाद में एटीएस दुकानदार साबिर और उसके बेटे को अपने साथ कोतवाली ले आई और गहनता से पूछताछ की। कुछ घंटे बाद एटीएस ने बेटे को छोड़ दिया।
नीले कट्टे के बारे में एटीएस कर रही थी पूछताछ
पूछताछ कर मोबाइल अपने पास रखकर युवक को घर भेज दिया। काफी देर की पूछताछ के बाद एटीएस दुकानदार साबिर को अपने साथ ले गई। दुकानदार के नौकर ने बताया कि एटीएस की टीम किसी नीले कट्टे के बारे में पूछ रही थी। कट्टा नहीं मिलने पर वह दुकान मालिक को अपने साथ ले गई। एसएसपी का कहना है कि अभी यह जानकारी नहीं हुई है कि टीम ने किस मामले में दोनों को उठाया है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…