India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल जसवन्तनगर के इटावा में जसवन्तनगर थाना क्षेत्र की सीमा पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ब्रेजा कार से करोड़ों रुपये की कीमत का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। चेकिंग क्षेत्राधिकारी जसवन्त नगर विवेक जावला थाना प्रभारी कपिल दुबे व पुलिस टीम के नेतृत्व में चल रही थी।
चेकिंग के दौरान कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक ने कार भगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस टीम ने बल प्रयोग कर पीछा कर पकड़ लिया। जब इस ब्रेज़ा कार के साथ दोनों व्यक्तियों को इटावा-मैनपुरी सीमा पर जौनाई चौकी के पास गिरफ्तार किया गया, तो कार की डिक्की में रखे एक बक्से से 72 पैकेट अवैध चरस बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों से नाम-पता पूछते हुए कार की तलाशी ली गई। लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में अभिलाष सिंह निवासी फतेहपुर, हालनिवास चकेरी कानपुर और राहुल कुशवाह निवासी महाराजपुर कानपुर नगर शामिल हैं।
अभियुक्त अभिलाष के कब्जे से एक पिस्तौल 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये। उन्होंने ही पुलिस को कार की डिक्की में गांजा रखे होने की जानकारी दी थी. इस संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि हम लोग काठमांडू, नेपाल से चरस खरीद कर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व राजस्थान राज्यों में तस्करी कर पैसा कमाते हैं. फिलहाल अलीगढ़ भोपाल रायपुर नई दिल्ली में सप्लाई करने की योजना थी।
Also Read: Holi 2024: सावधान! अगर होली में DJ पर बजाए ये गाने, तो थाने में नचवाएगी UP पुलिस
आपको बता दें कि इनके कब्जे से बरामद 72 पैकेट चरस का कुल वजन 37 किलोग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत 4 करोड़ 85 लाख रुपये आंकी गई है. ब्रेजा कार नंबर UP,77,X,8283, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये है. इनके पास से 4 मोबाइल फोन, 1 एटीएम कार्ड, 1 पैन कार्ड बरामद किया गया है. वरीय पुलिस कप्तान संजय कुमार वर्मा द्वारा गिरफ्तार किये गये आरोपी न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय हैं, बल्कि इसके सदस्यों को पहले भी पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. उन्होंने बताया कि उसके अन्य साथियों के नाम भी पता चले हैं जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है. थाना प्रभारी जसवन्त नगर कपिल दुबे और उनकी टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: गाजियाबाद के सांसद VK Singh का बड़ा ऐलान, चुनाव नहीं लड़ेंगे