होम / UP News: CM योगी का बड़ा निर्देश! ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत राशि

UP News: CM योगी का बड़ा निर्देश! ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को मिलेगी राहत राशि

• LAST UPDATED : March 5, 2024

India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार खराब मौसम की मार झेल रहे किसानों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने अतिवृष्टि,ओलावृष्टि से प्रभावित 9 जिलों के लिए 23 करोड़ की धनराशि मुआवज़े के लिए 23 करोड़ की मुआवजे की धनराशि आदेश दिए है। जिसके लिए एडवांस के रूप में स्वीकृति दी गई है।

ये भी पढ़ें:- Rampur News: जया प्रदा अचानक पहुंची कोर्ट, फरार घोषित होने के बाद कठघरे में हुई खड़ी

24 घंटों के भीतर होगा धनराशि को ट्रांसफर

गौरतलब है कि खराब मौसम की मार झेल रहे अन्नदाता किसान की फसलों को हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति के लिए सर्वे के आदेश दिए थे। सीएम ने सभी जिलाधिकारियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर तत्काल सर्वे कर संबंधित विभाग को डिटेल उपलब्ध कराने के लिए आदेश दिए। ताकि 24 घंटों के भीतर अन्नदाताओं के खाते में क्षतिपूर्ति की धनराशि को ट्रांसफर किया जा सके।

पीड़ितों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देने का ऐलान 

इस के साथ ही सीएम ने मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली से हुई जनहानि पर पीड़ितों के परिवार को 4-4 लाख रुपये मदद देने के आदेश दिए हैं। वहीं बिजली गिरने से 9 लोगों की जान चली गई है। हरदोई,  लखीमपुरखीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, महराजगंज, कौशाम्बी, बांदा, गोण्डा व अयोध्या में एक- एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

ये भी पढ़ें:- Yogi Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट में होगा बड़ा फेरबदल, राजभर का खत्म होगा इंतजार!

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox