India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। मुरादाबाद की महिला मौर्चा की ओर से जिला अध्यक्ष का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जिला अध्यक्ष आदेश चौधरी वीडियो में उनके साथ हुई मारपीट का आरोप जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व उनके बेटे पर लगा रहा हैं।
साथ ही साथ उन्होंने अपनी गवाही सुनवाई न करने का आरोप भी उन्होंने लगाया है। इस मामले में पुलिस ने महिला के खिलाफ जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी कर पैसे निकालने के आरोप में सिविल लाइंस थाने में रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस का यह भी कहना है कि महिला की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बीजेपी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष आदेश चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो 4 दिन पहले का है। इस वीडियो में महिला नेता ने आरोप लगाया है कि उनका रास्ता रोककर विजयभान सिंह और उनके बेटे कपिल मलिक ने रोककर विजयभान सिंह मिलकर मारा। जिसके बाद उन्होंने कॉल कर पुलिस को बुलाया। जब उनकी मदद किसी ने नहीं की तो वो थाने भी गई। इस दौरान थाने में भी उनकी सुनवाई नहीं की गई।
इस मामले पर एसपी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने बताया कि उन्हें ये वीडियो सोशल मीडिया के जरिए मिला है। इसकी सूचना मिलने के बाद जब जांच की तो पता लगा कि महिला के खिलाफ धोखाधड़ी को लेकर थाना सिविल लाइंस पर तहरीर के आधार पर धारा 467, 420, 468, 471 के तहत मामला दर्ज किया गया है। जिसमें जिला सहकारी बैंक से धोखाधड़ी करके पैसा निकालने का मामला दर्ज किया गया है। महिला की तरफ से लगाए गए मामले की जांच हो रही है।
ALSO READ: Lok Sabha Election 2024: BJP उम्मीदवार ने इस सीट से दी टिकट वापस करने की धमकी, जानिए वजह
UP News: हाइवे पर सफर हुआ महंगा, जानिए अब कितने रुपए देने होंगे