India News (इंडिया न्यूज),UP News: यूपी के महराजगंज जिले में सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के जंगल में न्यू ईयर की पार्टी मनाना 8 दोस्तों को भारी पड़ गया। वन विभाग की टीम ने 2 लग्जरी गाड़ियों सहीत आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। ये सभी लोग गोरखपुर के बताए जा रहे है। दरअसल वन विभाग की टीम को जानकारी मिली कि कुछ लोग जंगल में नए साल का जश्न मनाने गए हैं।
जब वन विभाग की टीम एक्शन लेते हुए जंगल में पहुंची तो वहां पर पार्टी मनाते 8 लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों के पास से वन विभाग की टीम ने भोजन बनाने के लिए बर्तन, गैस सिलेंडर सहीत ज्वलनशील पदार्थ भी बरामद किया है। आरोपी युवक के खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस पूरे मामले पर डीएफओ नवीन शाक्य ने बताया कि रविवार की रात करीब 7 बजे सूचना मिली कि एक हंटर गाड़ी से कुछ युवक जंगल की ओर देखे गए हैं। सूचना के मुताबिक पकड़ी रेंजर के साथ पकड़ी रेंज के बीट में छापेमारी की गई। जहां पर एक गाड़ी सहीत कुल 8 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले पर सभी से पूछताछ की जा रही है। इनके खिलाफ वन जीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी।
ALSO READ:
Uttarakhand News: नए साल पर धामी सरकार का बड़ा फैसला! राज्य से बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन
नए साल के पहले दिन जमशेदपुर में बड़ा सड़क हादसा! 6 लोगों की मौके पर मौत, कई घायल