India News UP ( इंडिया न्यूज ), UP News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। राजधानी में डिफेंस एक्सपो के दौरान प्रदर्शित किया गया डीआरडीओ का बनाया हेलीकॉप्टर चोरी हो गया है। यह हेलीकॉप्टर कहां से और कब चोरी हुई इसकी कोई जानकारी नहीं है। हेलीकॉप्टर की रक्षा करने वालों ने अपने हाथ खड़े कर दिए है। साल 2020 में डिफेंस एक्सपो के दौरान डीआरडीओ ने एंट्री गेट पर स्क्रैप से चिनूक हेलीकॉप्टर का कॉपी मॉडल लगाया था। इस दौरान एक्सपो में पहुंच रहे सभी लोगों ने हेलीकॉप्टर मॉडल के साथ सेल्फी ली। एक्सपो खत्म होने के बाद भी हेलीकॉप्टर वहीं रुका रहा और उसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई।
पिछले साल 2023 में जब लखनऊ में जी20 समिट होनी थी तो इस मैदान का चयन किया गया था। तब नगर निगम ने हेलीकॉप्टर का पिलर कमजोर होने और इलाके में वीआईपी मूवमेंट का हवाला देकर इस मॉडल को हटा दिया था, लेकिन उसके बाद हेलीकॉप्टर का क्या हुआ यह किसी को पता नहीं।
Also Read- Uttarakhand: भक्तों से की ये ख़ास अपील, चारधाम यात्रा का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी
मिली जानकारी के अनुसार, हेलीकॉप्टर के गायब होने की शिकायत अप्रैल 2023 में शहरी विकास विभाग के संयुक्त सचिव कल्याण बनर्जी से की गई थी। जिसके बाद नगर निगम के अधिकारियों से पूछा गया कि हेलीकॉप्टर कहां गया, इस दौरान जोनल सेक्रेटरी ने नगर निगम ने लिखित जवाब दिया कि हेलीकॉप्टर को मरम्मत के लिए गोमती नगर स्थित नगर निगम की “रबिश एंड रिमूवेबल” वर्कशॉप में भेजा गया था। आज तक उपलब्ध जानकारी के अनुसार ऐसा कोई हेलीकॉप्टर वर्कशॉप में नहीं है और न ही इसकी कोई एंट्री है।
Also Read-Uttarakhand: भक्तों से की ये ख़ास अपील, चारधाम यात्रा का जायजा लेने पहुंचे सीएम धामी
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…