India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: कैब ड्राइवर गाड़ी के अंदर सो रहा था। जब मालिक ने फोन नहीं उठाया तो वह जीपीएस के जरिए लोकेशन पर पहुंचा। वहां उसने देखा कि ड्राइवर सीट पर बेहोश पड़ा था। जब उसे शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया तो पता चला कि ड्राइवर की सांसें थम चुकी थीं।
भीषण गर्मी के चलते लोगों का जीना मुहाल हो गया है। कहीं कोई बीमार पड़ रहा है तो कहीं कोई बेहोश हो रहा है। अब गर्मी के कारण मौत की भी खबरें आ रही हैं।
यूपी के गाजियाबाद में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां भीषण गर्मी से बचने के लिए एसी चालू करके सीट पर सो रहे एक व्यक्ति की मौत हो गई। बता दें कि यह घटना गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रह्लाद गढ़ी इलाके की है।
जहां सोमवार (17 जून) को एक कार चालक का शव कार के अंदर पड़ा मिला। बताया जा रहा है कि कार चालक ने गर्मी से बचने के लिए एसी चालू कर दिया था और कार के अंदर ही सो गया। मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है। कार का शीशा तोड़कर उसके शव को बाहर निकाला गया। पुलिस के मुताबिक कार का पेट्रोल हुआ ख़त्म। ऐसे में कार के अंदर दम घुटने से चालाक की मौत हो गई। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मृतक की उम्र 36 वर्ष थी और उसका नाम कल्लू है। मृतक कल्लू मूल रूप से हमीरपुर जिले का रहने वाला था और बीते डेढ़ महीने से निवासी कृष्णा विहार अमलेश कुमार पांडेय की कैब वैगनआर कार चला रहा था। चिकित्सक मानते हैं कि जब कार का शीशा बंद कर एसी चलाया जाता है तो कार के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो जाती है और कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस कार में जमा हो जाती है। जो जहरीली गैस होती है और इस तरह की घटनाओं की वजह बन जाती है।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…