होम / UP News: अयोध्‍या मस्जिद के नाम पर फर्जी अकाउंट खोल कर की उगाही, ट्रस्‍ट ने करवाया FIR

UP News: अयोध्‍या मस्जिद के नाम पर फर्जी अकाउंट खोल कर की उगाही, ट्रस्‍ट ने करवाया FIR

• LAST UPDATED : May 7, 2024

 India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में पांच एकड़ जमीन पर प्रस्तावित मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है। इसके नाम से फर्जी बैंक खाता खोलकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर धन उगाही करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Also Read- UP Lok Sabha Election: अपना दल ने मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल और रॉबर्ट्सगंज से रिंकी कोल को मैदान में उतारा

लखनऊ के हजरतगंज थाने में दी गई तहरीर

मस्जिद ट्रस्ट के ट्रस्टी अरशद अफजल खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष और मस्जिद ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जुफर अहमद फारूकी ने मंगलवार को लखनऊ के हजरतगंज के गौतमपल्ली थाने में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। बताया गया कि मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने उनके व्हाट्सएप पर इस वायरल फर्जी अकाउंट का मैसेज भेजकर उन्हें जानकारी दी, जिसमें मस्जिद की फोटो के साथ अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया गया है, जबकि न तो यह मस्जिद ट्रस्ट का अकाउंट नंबर है और न ही ऐसी कोई अपील जारी की गई है।

Also Read- UP में 350 इलेक्ट्रिक बसों की सौगात, ग्रीनसेल मोबिलिटी ने 307 करोड़ रुपये किए मंजूर

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox