India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: यूपी के अमरोहा में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां प्रेम विवाह से नाराज प्रेमिका के पिता ने सुलह समझौते के बहाने प्रेमी के घर पहुंचकर की कई राउंड फायरिंग की। प्रेमिका के पिता ने प्रेमी के पिता को मारी गोली मौके पर हुई मौत। झगड़े का बीचबचाव करने आए एक अन्य शख्स को भी लगी गोली। गंम्भीर हालत में अस्पताल में कराया भर्ती। प्रेमिका के पिता ने गांव में दहशत फैलाने के लिए कई राउंड फायरिंग की। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी घटना की जांच मे जुटे। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
दरअसल घटना अमरोहा जनपद के मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर की है जहां बेटी के प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने प्रेमी युवक के घर पहुंच कर समझौते के बहाने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें युवक के पिता की गोली लगने से मौके पर मौत हो गई। जबकि बीच बचाव में आए पास के ही रहने वाले छत्रपाल की भी गोली लगने से हालत गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल पूरा मामला मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के मलकपुर गांव का है। यहां के रहने वाले अर्जुन सैनी ने करीब दो माह पहले मुज्जफरनगर जनपद के गांव राजाराम निवासी युवती से कोर्ट मैरिज की थी। युवती के परिजन इस गेर जातीय प्रेम विवाह से नाराज चल रहे थे। क्योंकि युवती की जाती चौहान हैं और लड़का सैनी जाति से है इसी बात से प्रेमिका के परिवार के लोग नाराज चल रहे थे। आरोप है कि शनिवार रात को मुजफ्फरनगर के गांव रामराज के रहने वाले युवती के परिजन रात अपनी बेटी के प्रेमी अर्जुन के घर पहुंचे और यहां अर्जुन की पत्नी वंदना को ले जाने का प्रयास किया। जिसके बाद प्रेमी अर्जुन के पिता विजेंद्र ने इसका विरोध किया।
ALSO READ: UP Weather: प्रयागराज समेत यूपी के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश, जानिए मौसम विभाग की भविष्यवाणी
देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई की प्रेमिका वंदना के पिता दिनेश चौहान को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने और उनके साथ आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद प्रेमिका वंदना के पिता दिनेश चौहान ने प्रेमी अर्जुन के पिता विजेंद्र को गोली मार दी जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीच बचाव में आए गांव के ही रहने वाले छत्रपाल पुत्र अमर सिंह उम्र लगभग 35 वर्ष जाति सैनी भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। छत्रपाल की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। वही गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना से दहशत फैल गई। घटना की जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक का राजीव कुमार सिंह, सीओ धनोरा श्वेतांभ भास्कर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने परिजनों से घटना की जानकारी ली।
ALSO READ: Hathras Stampede: हाथरस के पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे जमीयत उलमा-ए-हिंद, जानें पूरी खबर
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…