होम / UP News: विदेश में नौकरी के नाम पर 24 लाख की ठगी, शहर काजी को बनाया मोहरा अब दे रहा धमकी, जाने क्या है पूरा मामला

UP News: विदेश में नौकरी के नाम पर 24 लाख की ठगी, शहर काजी को बनाया मोहरा अब दे रहा धमकी, जाने क्या है पूरा मामला

• LAST UPDATED : August 27, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),सुशील कुमार, UP News: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर गोरखपुर में शहर काजी से ठगी का मामला सामने आया है। जालसाज ने 70 लोगों की विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर शहर काजी से 24 लाख रुपए वसूल लिए, फिर सभी का फर्जी एग्रीमेंट कर उनमें से 12 लोगों को दुबई भी बुला लिया। वहां पहुंचने पर बेरोजगारों को पता लगा, कि उनकी नौकरी नहीं लगी है, तो उन्होंने शहर काजी को फोन कर इसकी जानकारी दी। मजबूरी में शहर काजी को अपने पास से 6.15 लाख रुपए खर्च कर सभी को पहले होटल में रहने और खाने की व्यवस्था करानी पड़ी और फिर फ्लाइट का टिकट देकर वापस वतन बुलाना पडा, क्योकि शहर काजी के भरोसे में सभी 12 युवक अपनी जिन्दगी को सवारे और अपने परिवार के लिए दो जून की रोटी का इंतजाम करने गए हुए थे। जब शहर काजी ने जालसाज से इसकी शिकायत की तो पहले उसने रुपए वापस देने की बात कही, लेकिन, बाद में वह उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा। अब शहर काजी की शिकायत पर राजघाट पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है, कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा |

पैसे मांगने पर अब दे रहा शहर काजी को नटवरलाल धमकी

शहर के राजघाट इलाके के तुर्कमानपुर के रहने वाले शहर काजी मोहम्मद अजहर ने पुलिस को दी, और लिखित शिकायत में बताया है, की वे काफी समय से शहर में रहने वाले बेसहारा और गरीब लोगों की मदद करते हैं, उनके कुछ जानने वाले लोगों ने उनसे आग्रह किया, कि वे किसी से कहकर उनकी दुबई में नौकरी लगवा दें, लोगों के कहने पर शहर काजी ने अपने परिचित फुकरान अली जो कि बस्ती जिले का रहने वाला है, और भिवंडी महाराष्ट्र में मैनपावर का काम करता है, उनसे बात की, फुकरान से शहर काजी से कहा, कि उसके पास दुबई में 70 लोगों के लिए वैकेंसी आई है, वहां चॉकलेट और परफ्यूम कंपनी में विभिन्न पदों के लिए काम है, नौकरी के एवज में फुकरान ने शहर काजी से प्रत्येक व्यक्ति के वीजा से पहले 30 हजार और वीजा मिलने के बाद 40 हजार यानी कि कुल 70 हजार रुपए की डिमांड की, फुकरान ने उन्हें डिलाइट चॉकलेट कंपनी का एग्रीमेंट भी भेजा, इसके बाद उसकी बातों पर विश्वास करते हुए 49 लोगों ने 24.30 लाख रुपए उसके और उसकी पत्नी के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए, रुपए मिलने के बाद फुकरान ने 12 लोगों का वीजा भी भेजा और उन्हें दुबई बुला लिया, लेकिन, बेरोजगारों के दुबई पहुंचने पर पता चला, कि उनकी नौकरी नहीं लगी है, बल्कि उनका एग्रीमेंट भी फर्जी है, इसके बाद सभी 12 पीड़ितों ने इसकी जानकारी शहर काजी को दी, शहर काजी ने दुबई में फंसे 12 बेरोजगारों की मजबूरी को देखते हुए उनके वहां होटल में रहने, खाने की व्यवस्था की और फिर अपने पास से 6.15 लाख रुपए खर्च कर सभी को वापस बुलाया |

विदेश में फसे बेरोजगारों को अपने खर्चे पर शहर काजी ने बुलाया वतन 

इस पुरे मामले को लेकर जब वहा से वतन लौटे पीडितो से बात की गई, तो उन्होंने बताया, कि वहा जान के इ बाद घंटो तक उन्हें कोई न लेने आया और न ही कोई फोन आया, फिर उन्होंने तकरीबन 2 से ढाई घंटे इन्तजार करने के बाद शहर काजी को फोन किया और फिर साड़ी बात बताई, शहर काजी ने फिर एजेंट को फोन किया तो उसने 25 हजार की डिमांड की कहा पैसे भेजो तब उन्हें लेने जायेंगे, फिर शहर काजी ने उसके एकाउंट में 25 हजार रूपये ट्रांसफर किये थो एजेंट एयर पोर्ट पहुचा और उन्हें वहा से लेकर जाकर एक होटल छोड़ दिया, और कहा यहाँ रहो अभी आते है, फिर उसके बाद से वो गायब हो गया, काफी घंटे इन्तजार करने के बाद जब उसे फोन किया गया तो उसने कहा वही होटल में कमरा लेकर रहो हम बताते है, नौकरी लग जाएगी, लेकिन इस तरह करते करते काफी दिन गुजर गए लेकिन कोई लेने नहीं आया, और फिर शहर काजी से बताय गया क्योकि होटल के पैसे और खाने के लिए पैसे नहीं थे, फिर शहर काजी ने पैसा भेजा और एसा करते करते 20 से 22 दिन हो गए, लेकिन जब कोई नौकरी नहीं लगी तो वो शहर काजी ने उन्हें अपने पास से 6.15 लाख रूपये देकर टिकट करे और उन्हें वतन वापस बुलाया |

शहर काजी के शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा कहा जायेंगे जेल 

इसके बाद शहर काजी ने जब फुकरान को फोन किया और कहा तुमने फ्राड किया है पैसे ह्मारे वापस करो, तो उसने कहा ठीक है दे देंगे, लेकिन फिर एक दो दिन बाद उसने धमकी देने लगी और जान से मारने की भी धमकी दी, फिर इस मामेल को लेकर पुलिस को जानकारी दी गई, घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी ने तत्काल राजघाट थाना को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया, पुलिस ने इस पुरे मामले को लेकर राजघाट थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपियों को तलाश में जुट गई है, साथ ही लोगो से अपील भी की है, कि जो एक एथेंटिक साइड होती है, तकरीबन सैकड़ो साइड है, उसी पर अप्लाई करके उन्ही के जरिये आप विदेश जाइए नौकरी के लिए बाकी इस तरह के फ्राड से बचने की जरूरत है, वरना इसी तरह से फ्राड के शिकार होंगे और परेशान होंगे, फिलहाल हम आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ कर उसे सलाखों के पीछे भेज देंगे |

पुलिस ने टीम घटित कर आरोपी नटवरलाल की तलाश शुरू कर दी है 

फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फुकरान और अज्ञात के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है, लेकिन जिस तरह से विदेश भेजने में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़े का ये खेल चल रहा है, जिसमे बेरोजगार अपने जमीन जायदाद को बेच कर इन फ्राड के चंगुल में फस कर अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई को गवा देते है, जरूरत है ऐसे लोगो को जागरूक होने की साथ ही बाकी लोगो को भी ताकि इस तरह के फर्जीवाड़े से समय रहते बच सक, फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने भरोसा दिलाया है, कि जल्द ही इन नटवरलाल को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा |

ALSO READ: Muzaffarnagar Viral Video: योगी सरकार का बड़ा एक्शन! मुजफ्फरनगर मामले में रद्द होगी स्कूल की मान्यता

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox