इंडिया न्यूज यूपी/यूके, अलीगढ़: थाना इगलास क्षेत्र अंतर्गत मंडी रोड पर बीती देर रात पेट्रोल से भरा टैंकर लेकर भाग रहे आरोपी से अनियंत्रित होकर टैंकर पलट गया था ।टैंकर का पीछा कर रहे ट्रक ड्राइवर व हैल्पर बुरी तरह से घायल हो गए।
पेट्रोल लूटने पहुंचे सैंकड़ों ग्रामीण
टैंकर के दो चेंबरों में डीजल व पेट्रोल भरा हुआ था। जिसका सारा पेट्रोल बाहर निकल आया, हालांकि घटना के बाद इलाका पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखा गया,देर रात ट्रक को थाने लेजाया गया दूसरी ओर पेट्रोल टैंक पलटने की सूचना पर आज सुबह सैंकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और मौत को गले लगाकर टैंकर से बाहर निकले पेट्रोल को लूटने में लगे हुए हैं।
हादसे के बाद नहीं पहुंची पुलिस
वहीं पेट्रोल लूटने वालों नाबालिग बच्चों से लेकर अधेड़ उम्र के लोग तक शामिल है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि पेट्रोल का टैंकर पलटने के बाद पुलिस और प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कोई इंतजाम क्यों नहीं किए गए थे, या फिर सैकड़ों ग्रामीण लोगों द्वारा लूटे जा रहे पेट्रोल को लेकर प्रशासन किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है। फिलहाल ग्रामीणों द्वारा पेट्रोल के पास बैठकर जमकर पेट्रोल लूटा जा रहा है।
पेट्रोल का टैंकर पलटा
प्रत्यक्षदर्शी प्रेम बघेल ने बताया कि देर रात्रि पेट्रोल का टैंकर पलट गया और उसका सारा पेट्रोल बाहर आ गया, वही आज घटना की सूचना पर ग्रामीण घर से तरह-तरह के बर्तन लेकर आ गए और पेट्रोल को भरने लगे हैं, फिलहाल प्रशासन की बड़ी लापरवाही से सैकड़ों लोग मौत को गले लगाकर पेट्रोल लूटते नजर आ रहे हैं।
ट्रक मालिक ने मुकदमा दर्ज कराया
पूरे मामले पर पेट्रोल के ट्रक को चलाने वाले ड्राइवर के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, वो इगलास कस्वे के गौंडा मोड़ पे टिक्की खाने के लिए टैंकर खड़ा करके बैठे थे तभी अचानक कोई अज्ञात व्यक्ति मौके से ट्रक लेकर फरार होगया, पीड़ित गीतम व कनेडक्टर के द्वारा पीछा किया तो दोनों को घायल करके आरोपी ट्रक को मंडी के समीप खाई में छोड़कर फरार होगया,फिलहाल ट्रक मालिक की तरफ से कोतवाली इगलास में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Lucknow: मणिलाल पाटीदार ने कोर्ट में किया आत्मसमर्पण, दो साल से फरार था आरोपी आईपीएस – India News (indianewsup.com)
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…