UP News: भ्रष्टाचार की कई खबरें देश के विभिन्न कोनों से आती है। ऐसे में एक ऐसा मामला आया प्रदेश के उन्नाव से। यहां पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना तहत बनाया गया स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। ऐसा निर्माण कराया गया कि स्टेडियम की दीवार एक सप्ताह भी नहीं टिक सकी। घटिया निर्माण ने भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी। दीवाल बनाने के लिए घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था। यही कारण था कि दीवार एक हफ्ते से ज्यादा ना चल सकी।
जनपद में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना तहत बनाया गया स्टेडियम भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया । दरसल स्टेडियम में बनाई गयी बाउंड्री एक सप्ताह भी नही टिक पाई। जिससे घटिया निर्माण सामग्री की पोल खुल गयी ।एक सप्ताह पहले ही बांगरमऊ के विधायक श्रीकांत कटियार ने स्टेडियम का उद्घाटन किया था। उद्घाटन के 7 दिनों के बाद ही स्टेडियम की बाउंड्री गिर गई।वहीं सीडीओ उन्नाव ने मामले में जांच करके काकार्रवाई की बात कही है।
पूरा मामला बांगरमऊ विधानसभा के माढ़ापुर गांव का है। जहां एक सप्ताह पहले बांगरमऊ विधायक श्रीकांत कटियार ने स्टेडियम का उद्घाटन किया था। जिसमें बाउंड्री वॉल निर्माण में घटिया सामग्री के प्रयोग का प्रयोग हुआ। जिसमें बाद बाउंड्री आज ढह गई । वहीं इस मामले में सीडीओ उन्नाव ऋषिराज ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया है। इसको लेकर उन्होंने कहा कि माढ़ापुर ग्राम पंचायत विकास खंड बांगरमऊ में जो खेल का मैदान है उस की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है। उसमें हमने जिले स्तर से एक टेक्निकल कमेटी गठित कर दी है। जो निर्धारित समय सीमा के अंदर जांच करके बताएगा कि कौन इसके लिए जिम्मेदार है।
Also Read: UP Politics: केशव पर चाचा शिवपाल ने किया प्रहार, ट्वीट कर कहा- ‘कमल की फसल के चल रहे आखिरी दिन’