India News ( इंडिया न्यूज) UP News: यूपी के बांदा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां नसबंदी के बावजुद 8 महिलाएं प्रेग्नेंट हो गईं हैं। जब इस बात की जानकारी महिलाओं को हुई तो सभी के होश उड़ गए, सभी ने इस बात की शिकायत सीएमओ से की है। जिसको लेकर स्वास्थय विभाग ने कहा है कि यह रूटीन प्रकिया है, हमारे गजट में है. अब इस गड़बड़ी पर पर्दा डालने के लिए 60-60 हजार रुपए महिलाओं को देने की तैयारी की जा रही है। जिसमें महिलाओं के दस्तावेज को इकट्ठा किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग हम दो और हमारे दो का स्लोगन देता है। जिसमें गर्भ निरोधक रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से नसबंदी का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में पुरूष के साथ महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं। लेकिन बांदा में 8 महिलाओं के खिलाफ धोखा हो गया है, नसबंदी के बावजूद वह प्रेग्नेंट हो गई हैं। इस बात को लेकर सभी महिलाए स्वास्थ्य विभाग के ऑफिस भी पहुंच गई।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में तीन, बिसंडा में दो, बड़ोखर कमासिन और जिला अस्पताल में एक-एक महिलाओं की नसबंदी के बाद भी वह प्रेग्नेंट हो गई हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग महिलाओं के दस्तावेज की जांच कर उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया कर रहा है। वहीं बता दें कि नसबंदी में नस बंधने के बाद कभी कभी डिफॉल्ट केस आ जाते हैं।
Also Read: पुलिस चौकी पर मारपीट और तोड़फोड़, 18 लोगों को किया गया गिरफ्तार