India News UP (इंडिया न्यूज ), UP News: लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को वसूली के बारे में कई बार शिकायतें मिली थीं। ट्रैफिक पुलिसकर्मी कमता तिराहा पर वाहनों और बसों को रोककर उनसे पैसे वसूल रहे थे। अब कमिश्नर ने लिया एक्शन…
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में वसूली करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। विभूति खंड इलाके के कमता तिराहा पर बाहरी राज्यों/जिलों से आने वाले वाहनों की चेकिंग के नाम पर वसूली करते थे। इसी आरोप में चार ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में खुद लखनऊ पुलिस ने बयान जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी कमता तिराहा पर वाहनों और बसों को बेवजह रोककर उनसे वसूली कर रहे थे। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट को भी कई बार इसकी शिकायत मिली थी। जिसके चलते अब मामले में कार्रवाई की गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) उपेंद्र अग्रवाल ने गोपनीय तरीके से इसकी जांच कराई और प्रथम दृष्टया मामला सत्य पाया गया। ऐसे में उपनिरीक्षक उमेश सिंह, कांस्टेबल शुभम कुमार, कांस्टेबल विवेक विशाल दुबे और कांस्टेबल सचिन कुमार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया।
लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने पूरे मामले में बताया कि ये सभी ट्रैफिक पुलिसकर्मी देर रात दूसरे राज्यों से आने वाली बसों और ट्रकों को रोकते थे और चालान काटने की धमकी देकर पैसे वसूलते थे। जिसके बाद एक शिकायतकर्ता ने पुलिस को पूरे मामले का ऑडियो और वीडियो सबूत मुहैया कराया। जिसके बाद ज्वाइंट सीपी लॉ एंड ऑर्डर ने इस पर गोपनीय जांच की और जब उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया तो पाया कि मामले में चारों ट्रैफिक पुलिसकर्मी दोषी हैं। आखिरकार उन्हें सस्पेंड कर दिया गया. इस घटना से महकमे में हड़कंप मच गया।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…