India News (इंडिया न्यूज़), UP News: आल इंडिया वूमेन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सोसाइटी द्वारा जेल में बंद महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तमाम प्रयास किये जा रहे है इसी कड़ी में कानपुर जिला कारागार में सजा काट रही महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सोसाइटी द्वारा अनोखी पहल की गई। सोसाइटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ बिंदु सिंह ने बताया कि कई वर्षो से जेल में बंद महिला बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयासरत है।
इसी कड़ी में रक्षाबंधन के पर्व पर जेल के बाहर बंदियों के परिजनों के लिए पानी नास्ता व राखी की व्यवस्था की गई, उनका कहना था की परिजनों के चेहरों पर मुस्कान लाने का यह छोटा सा प्रयास है इस दौरान उन्होंने जेल अधीक्षक डॉ बी ड़ी पांडेय के माथे पर तिलक लगाकर उनकी कलाई पर राखी बांधकर इसकी शुरुवात की।