India News ( इंडिया न्यूज़ ),UP News: जिले में आज आजादी के अमृत महोत्सव पर शान से लहराया तिरंगा। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कलेक्ट्रेट और एसपी सोमेन वर्मा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के अधीक्षक बृजेश शुक्ला ने यश कॉन्वेंट स्कूल एवं अंकुर कौशिक ने विकास भवन में किया स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण। तिरंगा को सलामी देकर लिया गया राष्ट्रीय एकता में सहभागिता का संकल्प।
जिले के आलाधिकारियों- कर्मचारियों जनप्रतिनिधियों ने आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीदों को याद करते हुए उनके चित्रों एवं प्रतिमाओं पर नमन कर पुष्प अर्पित किए।स्वतंत्रता दिवस पर विद्यालयी बच्चों एवं अवधी कलाकारों ने शहर के पं राम नरेश त्रिपाठी सभागार में प्रस्तुत किये विविध कार्यक्रम।
मुज़फ्फरनगर मे कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी न्यायालय पर डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने ध्वजा रोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी और डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश की तरक्की का रास्ता गांव ब्लॉक और तहसील से होकर ही जाता है। डीएम में कर्मचारी और अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि यदि वह अपना काम कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से करेंगे तो निश्चित ही तरक्की करेगा।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते से जनपद में स्वतंत्रता दिवस को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि आज मेरठ रोड स्टेशन नुमाइश ग्राउंड में आज एक बहुत ही भव्य कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों की याद में किया जा रहा है।