India News UP (इंडिया न्यूज़),UP News: शिक्षा के गुणवत्ता को सुधारने के लिए परिषदीय विद्यालयों में विभाग और शासन द्वारा नियमित उपाय किए जा रहे हैं। शासन ने पांच-पांच मिनट के वीडियो बनाने के निर्देश दिए हैं ताकि विषय और कक्षा के हिसाब से उन्हें भेजा जा सके।
उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने परिषदीय विद्यालयों में नया तरीका अपनाया है जिसका उद्देश्य पढ़ाई को बेहतर बनाना है। स्कूल के अब टीचर बच्चों की पढ़ाई के साथ विभाग को वीडियो बनाकर भेजेंगे। वीडियो का मात्रा 5 मिनट होगा। इसके लिए सभी टीचरों को निर्देश दिया गया है। टीचर्स द्वारा भेजे गए वीडियो में से सर्वश्रेष्ठ वीडियो का चयन किया जाएगा।
उस वीडियो को शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। पढ़ाई के दौरान शिक्षक 5-5 मिनट का वीडियो बनाएंगे। यह वीडियो स्कूल की क्लास, विषय, सिखने और आउटकम को लेकर तैयार किया जाएगा। इन वीडियो की मान्यता डाइट विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी। जिन वीडियो में कमियाँ मिलेंगी, उन शिक्षकों को शिक्षण-प्रशिक्षण के बेहतर तरीके सिखाए जाएंगे।
हेमंत राव बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि 25 मई तक जिले के सभी शिक्षकों को वीडियो बनाना आवश्यक है। यह प्रक्रिया जिनमें उद्देश्य उन शिक्षकों को प्रशिक्षण देना है ताकि उनके पाठयक्रम को बेहतर बनाया जा सके। उन्होंने इसके साथ ही बताया कि उत्कृष्ट कैटेगरी में आने वाले शिक्षकों को एक्सपोजर विजिट कराया जाएगा। ताकि इस प्रक्रिया को 15 जून तक पूरा कर लिया जा सके। जुलाई में जब विद्यालय खुलें, तो शिक्षकों की पाठ्यक्रम शुरू होगी उनके उत्साह के साथ।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…