UP Nikay Chunav: कांग्रेस पार्टी को कुछ माह पहले अलविदा कह समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले सतीश मिश्र ने निकाय चुनाव में सपा पार्टी से नामांकन किया। सतीश ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार से ग्रसित नगरपालिका को मुक्त कराकर विकास की गंगा बहाएंगे। उन्होंने कहा कि यह निकाय चुनाव 2024 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल है। इस चुनाव में जनता हमारे साथ है।
बता दें कि मीरजापुर नगरपालिका अध्यक्ष के चुनाव के लिए आज पहला नामांकन सपा प्रत्याशी ने किया। कुछ माह पूर्व कांग्रेस छोड़कर आए सतीश मिश्रा ने सपा नेताओं के साथ जिला मुख्यालय पहुंचकर पर्चा दाखिल किया। मीडिया से बात करते हुए सपा प्रत्याशी ने भ्रष्टाचार में डूबे नगरपालिका को उबारने और विकास की गंगा बहाने का वादा किया। साफ-सफाई, सड़क, पार्क, पेयजल सहित सभी कार्यों को पारदर्शी तरीके से करने का वादा किया। कहा कि पिछले नगरपालिका चुनाव में स्वच्छ मीरजापुर का नारा देने वाली बीजेपी केवल भ्रष्टाचार UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में सतीश मिश्र ने सपा प्रत्याशी के रूप में किया नामांकनमें डूबी रही।
सही ढंग से साफ सफाई नहीं होने के कारण गंदगी के चलते संक्रमित रोगों से जूझ रही जनता की समस्या का निदान करेंगे। कहा कि सांसद, विधायक और एमएलसी सभी पदों पर भाजपा और उसके सहयोगी दलों का कब्जा है और विकास कुछ नहीं हुआ। इस चुनाव में जनता ने इनको सबक सिखाने का मन बना लिया है। यह चुनाव 2024 का सेमीफाइनल है और जनता हमारे साथ है भारी मतों से जीत कर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे ।