इंडिया न्यूज, लखनऊ:
UP Paper leak Scandal यूपी में इंटरमीडिएट परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया। इसके चलते 24 जिलों में दूसरी पाली के तहत दोपहर दो बजे से होने वाला एक्जाम कैंसिल कर दिया गया। अब यह परीक्षा अब 13 अप्रैल को होगी। इस मामले में विपक्ष ने योगी सरकार को अपने निशाने पर लिया। वहीं सीएम योगी ने सख्त रवैया अपनाते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है। साथ ही पूरे मामले की जांच एसटीएफ को सौप दी है।
इस मामले में प्रथम दृष्टया बलिया के डीआईओएस की जवाबदेही तय करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच एसटीएफ करेगी। जांच की जद में वे सभी 24 जिले हैं जहां पेपर लीक हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की एक टीम बलिया के लिए रवाना भी हो चुकी है। इस बीच प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बलिया के डीएम और एसपी से पूरे मामले पर रिपोर्ट तलब की है।
Also Read : Income of Kashi Vishwanath Temple Increased : बाबा विश्वनाथ जमकर बरस रहा धन, टूटे सारे रिकॉर्ड, समझें कहानी