UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। चेन्नई के मूल निवासी डॉ. मनिगंडन कुप्पुस्वामी एक प्लंबर के बेटे हैं। इन्होंने मेडिकल के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी मेजिकल की डिग्री अपने नाम किया है। डॉ. मनिगंडन कुप्पुस्वामी प्लास्टिक सर्जरी में एमसीएच में केजीएमयू से टॉपर रहे हैं। उन्हें डॉ. बीआर अग्रवाल मेमोरियल गोल्ड मेडल से भी नवाज़ा जा चुका है।
शिक्षकों ने मेडिकल की दी सलाह
एमसीएच में टॉपर रहे डॉ. मनिगंडन कुप्पुस्वामी ने मेडल लेते वक्त बताया कि 96 फीसदी अंक प्राप्त कर हाईसकूल की परीक्षा पास की। जिसके बाद उनके मामा ने उन्हें पॉलिटेक्निक में दाखिला लेने के लिए कहा। बारवीं में दाखिला लेते वक्त कॉलेज के शिक्षकों ने उन्हें मेडिकल और इंजिनियरिंग करने की सलाह दी। उन्होंने बारवीं की पढाई के साथ-साथ वह मे़डिकल की भी तैयारी की।
संघर्ष बयां करते हुए नम हुईं आखें
उन्होंने आगे कहा कि पॉलिटेक्निक करने के बाद नौकरी मिल जाती लेकिन घर वालों ने आगे पढ़ाई के लिए प्रेरित किया। 12वीं में 94 फीसदी अंक आए तो स्कूल ट्रस्ट की ओर से मेडिकल की फीस की पूरी जिम्मेदारी ले ली गई। जिसके बाद उन्होंने मद्रास मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया। फिर दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल से एमएस की पढ़ाई की। एमएस की पढ़ाई करने के बाद एमसीएच की डिग्री लेने के लिए केजीएमयू में दाखिला लिया। उन्होंने बताया कि खुद को आर्थिक रुप से मज़बूत करने के लिए नौकरी भी की। एमसीएच की डिग्री और मेडल लेते वक्त डॉ. मनिगंडन कुप्पुस्वामी की आखें भर आईं।
यह भी पढ़ें: UP: ‘जब भी हों चुनाव, हम तैयार’, निकाय चुनाव की तारीखों पर बोले डिप्टी सीएम, अखिलेश-शिवपाल को भी घेरा