UP
इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)। नए साल को लेकर लोगों में उत्साह है। उत्साह में यदि होश खोए तो आपके लिए मुश्किल पैदा हो सकती है। यूपी पुलिस ने नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है। पुलिस ने कहा है कि नए साल के दिन भीड़ वाले जगहों पर हुड़दंग मचाया तो कार्रवाई हो सकती है। यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाता मिला तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।
ड्रिंक एंड ड्राइविंग की जांच की जाएगी
प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि नए साल का त्योहार पूरी सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए इसके लिए मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं। उसमें बताया गया है कि भीड़ वाले जगहों पर हुड़दंग न हो पाए, ड्रिंक एंड ड्राइविंग की जांच की जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ न हो इसको सुनिश्चित किया जाएगा। सभी जगहों पर पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। 1 जनवरी को सभी धार्मिक स्थलों पर काफी भीड़ देखी जाती है तो वहां पर भी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी।
नव वर्ष का त्योहार पूरी सरलता और शालीन तरीके से मनाया जाए इसके लिए मुख्यालय से निर्देश जारी किए गए हैं। उसमें बताया गया है कि भीड़ वाले जगहों पर हुड़दंग न हो पाए, ड्रिंक एंड ड्राइविंग की जांच की जाएगी: प्रशांत कुमार, ADG कानून-व्यवस्था, लखनऊ, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/mF1v9wKzKm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 30, 2022
कानपुर में पुलिस ने बनाया प्लान
उधर, कानपुर में भी नए साल के जश्न के बीच कोई खलल ना पैदा हो इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है। कानपुर के पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड की मानें तो हर चौराहे पर आज और कल जबर्दस्त सतर्कता बरते जाने का प्लान बनाया गया है। सभी चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अराजकता फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी।
यह भी पढ़ें: बिना दीवार बनाए एक साथ लगाया चार टॉयलेट सीट, डीपीआरओ ने किया बड़ा एक्शन