India News (इंडिया न्यूज़),UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती, पेपर लीक मामले मे स्पेशल टास्क फॉर्स ने नेपाल से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गोरखपुर और सिद्धार्थ नगर की पुलिस फॉर्स ने पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक करने वाले चार आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। यहाँ तक इन आरोपियों के पास से ब्लैंक चेक, मार्कशीट, प्रवेश पत्र, और मोबाइल फोन तक बरामद हुए है।
इन चारो आरोपियों को नेपाल बॉर्डर पर स्तिथ कोटिया बाजार से एसएसबी कैंप रोड से अरेस्ट करा गया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों की पहचान बिट्टू कुमार यादव, नटराज प्रजापति ,संजय कुमार गौड़, और जितेंद्र कुमार भारती के रूप में हुई है। ये सब पेपर लीक मामले में शामिल हैं। बिट्टू वही पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। वहीं अन्य तीन युवक देवरिया के वाले है।
ये भी पढ़ें:- Vishnu Bhagwan: बृहस्पतिवार को पीले रंग के वस्त्र पहनने की क्यों दी जाती है सलाह, जानिए पौराणिक महत्व
एसटीएफ ने ये भी दावा किया है कि चारो आरोपियों के पास से 32 शिक्षार्थी के मार्कशीट, तीन चेकबुक, दो पासबुक संग साथ स्टैंप पेपर भी बरामद करे गए है।
ये भी पढ़ें:- Mathura News: आज मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह मामले पर होगी सुनवाई, जानिए क्या है पूरा विवाद