India News (इंडिया न्यूज़), UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए एक बेहतरीन मौका है। यूपी पुलिस रिक्रूटमेंट एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आज 7 जनवरी से यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) एवं पुलिस उपनिरीक्षक पदों पर भर्ती के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया है। इन पदों पर नौकरी पाने के लिए अब इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।
यूपी पुलिस में नौकरी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखरी तारीख 28 जनवरी, 2024 है। इस तारीख के बाद उम्मीदवारों को आवेदन करने का मौका नहीं मिलेगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी पुलिस में कुल 921 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय) 268 पद, पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) 449 पद और पुलिस उपनिरीक्षक के 204 पद पर भर्तियां की जाएंगी।
इस भर्ती के लिए सभी उम्मीदवारों की आयु सीमा 01 जुलाई 2023 तक 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
यूपी पुलिस में उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा और उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं।
ये भी पढ़े-