India News UP (इंडिया न्यूज़), UP Police: यूपी से एक बार फिर पुलिस पर हमला का मामला सामने आया है। यह घटना उन्नाव का बताया जा रहा है, जहां पर अपराधियों के हौसले दिन प्रति दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक देर रात आसीवन थाना क्षेत्र में स्थित गौरा कला गांव में यह घटना हुई जहां पर नशे में धुत्त आरोपियों की मारपीट की खबर पुलिस तक पहुंची। घटना की सूचना मिलते ही PRV पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे पर स्थल पर पहुंचने के बाद ही आरोपियों ने पुलिस पर ही जमकर हमला बोल दिया। हमले के दौरान पुलिस पर पत्थरों के साथ-साथ लाठी और डंडे से भी हमला किया गया। कुछ पुलिसकर्मी छत के रास्ते से बदमाशों को पकड़ने के लिए पहुंचे तो उन्हें बदमाशों ने छत से ही नीचे फेंक दिया।
Read More: UP Police: रील बनाना पड़ गया महंगा! बिल्डर के साथ वायरल रील पर पुलिसकर्मी निलंबित
इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने छापेमारी की कड़ी तैयारी कर रही है। गंभीर धाराओं के साथ FIR दर्ज करना शुरू कर दिया गया है। बीते कुछ दिनों में यह दूसरी घटना हैं जहां पुलिस पर ही जानलेवा हमला किया गया हो। इस मामले में SP और SS खुद कार्रवाई में जुटी हैं। दो हमलावर पुलिस के गिरफ्त में आ चुके हैं। उन्नाव में बीते कुछ घंटों में इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन में काफी हलचल मची हुई है। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में शुरू करवा दिया गया है। ASP प्रेमचंद ने बताया की खास टीम का गठन किया जाएगा, अन्य हमलावरों को भी जल्द हिरासत में लिया जाएगा।
Read More: Kanwar Yatra: यूपी के मंत्री बोले ‘दुकानों का नाम हिन्दू देवी-देवता पर न रखें मुस्लिम दुकानदार’